लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गोधरा कांड पर आधारित विक्रांत मेसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखने के लिए पालासियो मॉल पहुंचेंगे। फिल्म का प्रदर्शन सुबह 11:30 बजे होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी फिल्म की सच्चाई से अवगत होंगे।
भाजपा महानगर द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए 21, 22 और 23 नवंबर को निश्शुल्क फिल्म दिखाने की व्यवस्था की गई है। महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी के अनुसार, गुरुवार को आलमबाग बस स्टैंड स्थित गेटवे माल में दोपहर 12 से 3 बजे तक कैंट क्षेत्र के पदाधिकारी और कार्यकर्ता फिल्म देखेंगे, जबकि 3 से 6 बजे तक सरोजनी नगर विधानसभा के कार्यकर्ताओं को फिल्म दिखाई जाएगी।
आनंद द्विवेदी ने बताया कि यह फिल्म गोधरा कांड की सच्चाई को उजागर करती है, जिसे सामने आने में 22 साल से ज्यादा का समय लगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने परिवारों के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखें और गोधरा कांड के नरसंहार की वास्तविकता जानें।
इसके साथ ही, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को राज्य में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म गोधरा कांड की सच्चाई को सही तरीके से दिखाती है और इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को देखना चाहिए।
फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को रिलीज हुई थी, और हालांकि पहले सप्ताह में फिल्म का प्रदर्शन कमजोर रहा, लेकिन इसके बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है।