फिल्म में काम दिलाने के नाम पर युवती से ठग लिए पांच लाख रुपये, FIR दर्ज

रायपुर । छत्तीसगढ़ के रायपुर राजधानी स्थित शांति विहार कॉलोनी की रहने वाली लवली शर्मा को फिल्म और सीरियल में काम दिलाने के नाम पर आरोपी राहुल रमन ने 5 लाख रुपये की ठगी कर ली । ठग राहुल रमन खुद को मुम्बई की फिल्म जगत के कलाकार, कास्टिंग डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बताकर रुपये ऐंठ लिया है। पुलिस ने पीड़ित लवली शर्मा की तहरीर पर आरोपी राहुल नमन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


पीड़िता लवली शर्मा ने तहरीर में दर्ज कराया है कि वह मुंबई में टीवी सीरियल में काम करती है, और काम के सिलसिले में मुंबई गई थीI सीरियल में छोटे रोल करने का मौका भी मिलाI शूटिंग के दौरान ही लवली शर्मा की पहचान ठगी करने वाले राहुल रमन से हुई I

राहुल रमन और लवली दोनों की फोन में बातचीत होती थीI फोन पर बातचीत होने के बाद दोनों की दोस्ती हो गईI राहुल रमन ने अपने आप को एक्टर और प्रोड्यूसर बताया थाI आरोपी ठग ने आसानी से अपनी बातों के जाल में लवली शर्मा को फंसा लिया, और उसे फिल्म में हीरोइन का रोल दिलाने का झांसा देकर 5 लाख रुपये ऐठ लिए I

वहीं, पीड़िता लवली शर्मा ने बताया कि कई बार उन्होंने आरोपी से अपनी रकम मांगी लेकिन उसने देने से इनकार करते हुए उसके साथ अभद्रता भी की। इस घटना के बाद पीड़िता लवली शर्मा ने डीडी नगर थाने में आरोपी राहुल रमन के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर ठग के खिलाफ जांच शुरू कर दी है, उसको हिरसत में लेने की कोशिश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button