
उत्तर प्रदेश सरकार 5 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपना बजट पेश करेगी। यह बजट योगी सरकार का दूसरा पूर्ण बजट होगा। बजट सत्र 2 फरवरी से शुरू होकर 12 फरवरी तक चलेगा। विधानसभा की कार्यवाही शनिवार को भी जारी रहेगी। फिलहाल 10 फरवरी को विधानसभा में बजट को मंजूरी दी जाएगी।
बताया जा रहा है कि योगी सरकार-2.0 का दूसरा बजट खर्चों में कटौती और कमाई पर ज्यादा फोकस करेगा। इसी के साथ राजकोषीय घाटा और उधारी का बोझ कम होगा। इसके बावजूद राजकोषीय घाटे में भारी बढ़ोतरी की आशंका है। वित्त वर्ष 23-24 में राजकोषीय घाटा 174 फीसदी रहने का अनुमान है, जो नए वित्त वर्ष 24-25 में बढ़कर 186 फीसदी हो सकता है।
राज्य के बजट में आय-व्यय का संतुलन सुधारने के प्रयास किये जायेंगे। आगामी वित्तीय वर्ष में राज्य का अपना कर राजस्व 10.8 प्रतिशत जबकि गैर कर राजस्व 0.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है। बचत पर जोर देते हुए कहा कि चालू वित्तीय वर्ष की तुलना में आने वाले वित्तीय वर्ष में राजस्व बचत अधिक होगी। इसके 2.8 फीसदी से बढ़कर 3 फीसदी होने का भी अनुमान है। राजकोषीय घाटा कम करने का लक्ष्य रखा गया है। इसे घटाकर 3.24 फीसदी पर लाने पर जोर रहेगा।
ALSO READ:
- आंबेडकर जयंती पर कांग्रेस ने कहा-संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहेंगे
- अखिलेश ने आंबेडकर की जयंती पर दी श्रद्धांजलि, कहा-पीडीए की एकता ही बचाएगी संविधान
- मुख्यमंत्री योगी ने बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती पर दी श्रद्धांजलि
- आंबेडकर की प्रेरणा से देश सामाजिक न्याय के लिए समर्पित : प्रधानमंत्री मोदी
- राष्ट्रपति,उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री,गृहमंत्री व लोकसभा अध्यक्ष ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि