उत्तर प्रदेश सरकार 5 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपना बजट पेश करेगी। यह बजट योगी सरकार का दूसरा पूर्ण बजट होगा। बजट सत्र 2 फरवरी से शुरू होकर 12 फरवरी तक चलेगा। विधानसभा की कार्यवाही शनिवार को भी जारी रहेगी। फिलहाल 10 फरवरी को विधानसभा में बजट को मंजूरी दी जाएगी।
बताया जा रहा है कि योगी सरकार-2.0 का दूसरा बजट खर्चों में कटौती और कमाई पर ज्यादा फोकस करेगा। इसी के साथ राजकोषीय घाटा और उधारी का बोझ कम होगा। इसके बावजूद राजकोषीय घाटे में भारी बढ़ोतरी की आशंका है। वित्त वर्ष 23-24 में राजकोषीय घाटा 174 फीसदी रहने का अनुमान है, जो नए वित्त वर्ष 24-25 में बढ़कर 186 फीसदी हो सकता है।
राज्य के बजट में आय-व्यय का संतुलन सुधारने के प्रयास किये जायेंगे। आगामी वित्तीय वर्ष में राज्य का अपना कर राजस्व 10.8 प्रतिशत जबकि गैर कर राजस्व 0.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है। बचत पर जोर देते हुए कहा कि चालू वित्तीय वर्ष की तुलना में आने वाले वित्तीय वर्ष में राजस्व बचत अधिक होगी। इसके 2.8 फीसदी से बढ़कर 3 फीसदी होने का भी अनुमान है। राजकोषीय घाटा कम करने का लक्ष्य रखा गया है। इसे घटाकर 3.24 फीसदी पर लाने पर जोर रहेगा।
ALSO READ:
- लखनऊ में ‘बटेंगे तो कटेंगे’ और ‘एक रहेंगे तो नेक रहेंगे’ का संदेश प्रसारित
- प्रदीप भारद्वाज के वेडिंग एनिर्वसरी के अवसर पर AACI District 143 N के समस्त सदस्यों की तरफ से विजय श्री फाउंडेशन की सेवा पहल
- लायंस क्लब एकलव्य की तरफ से मेडिकल कॉलेज में भोजन प्रसाद की सेवा
- यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, देखें रिजल्ट
- अलीगढ़: यमुना एक्सप्रेसवे पर बस और ट्रक की भीषण टक्कर, पांच लोगों की मौत