प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आज दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करने जा रही है। चूंकि कुछ ही महीने में चुनाव होने जा रहे हैं। लिहाजा आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करने जा रही हैं। चुनावी साल की वजह से यह पूर्ण बजट नहीं है। यह अंतरिम बजट होगा।
आज बजट पेश करते ही निर्मला सीतारण के नाम पर लगातार 6 बजट पेश करने का रिकॉर्ड कायम हो जाएगा। वो ऐसा करने वाली दूसरी वित्त मंत्री होंगी। इससे पहले ये रिकॉर्ड पूर्व पीएम मोरारजी देसाई के नाम है। मनमोहन सिंह, चिदंबरम, अरुण जेटली, यशवंत सिन्हा ने 5 बार बजट पेश कर चुके हैं। अंतरिम बजट में मोदी सरकार कुछ बड़े ऐलान कर सकती हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंच चुकी हैं। वहां वित्त मंत्री ने बजट टीम के साथ मुलाकात की। थोड़ी देर में वित्त मंत्री के साथ बजट टीम का फोटो सेशन होगा। इसके बाद वित्त मंत्री राष्ट्रपति भवन जाएंगी। फिर वह संसद जाएंगी और वहां कैबिनेट मीटिंग में हिस्सा लेंगी। इसके अलावा वित्त राज्यमंत्री डॉक्टर भागवत किशनराव कराड अपने दिल्ली आवास से निकलकर वित्त मंत्रालय पहुंच चुके हैं। आज संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करने वाली हैं।
वित्त मंत्रालय में हलचल तेज हो गई है। वित्त मंत्री मंत्रालय में बजट टीम से मिलेंगी और फिर वित्त मंत्रालय के गेट नंबर-2 पर बजट टीम के साथ फोटो सेशन होगा। इसमें पूरी बजट टीम और वित्त मंत्री रहेंगी।
ALSO READ:
- स्व. आर एस सक्सेना,स्व. ओपी सक्सेना,स्व उमा सक्सेना,स्व आदर्श कुमार सक्सेना की स्मृति दिवस पर राकेश कुमार ने अर्पित की श्रद्धांजलि
- लायंस क्लब सुरभि ने मेडिकल कॉलेज में कैंसर पीड़ित नि:शक्त तीमारदारों को कराया भोजन
- रवि कुमार बरला ने विजय श्री फाउंडेशन प्रसादम के मेडिकल कॉलेज में अपने सभी पितरों को अर्पित किए श्रद्धा सुमन
- स्व के. सी. मेहरा और पद्मा मेहरा की स्मृति दिवस पर राजेश मेहरा ने भोजन सेवा कर अर्पित की श्रद्धांजलि
- प्रसादम सेवा में मनाई गई स्वर्गीय ओम प्रकाश की स्मृति दिवस