बीजेपी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू, भारत मंडपम पहुंचे PM मोदी

भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज से राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में शुरू हो रहा है।

भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज से राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में शुरू हो रहा है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत भाजपा के अन्य बड़े नेता कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं। इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पीएम मोदी ध्वजारोहण करेंगे।

उसके बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा स्वागत भाषण होगा। आज दोपहर साढ़े तीन बजे से बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी और लगभग करीब साढ़े चार बजे बीजेपी अध्यक्ष नड्डा का अध्यक्षीय भाषण होगा।

लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी की यह सबसे बड़ी बैठक है, जिसमें 11 हजार से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल हो रहे है, बैठक का एजेंडा ‘मिशन 370 प्लस’ है। पीएम मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव में 370 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में वरिष्ठ नेता इस लक्ष्य को हासिल करने की रणनीति पर मंथन करेंगे। अधिवेशन शुरू होने के साथ ही बीजेपी के दिवंगत नेताओं और कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद पहला प्रस्ताव लाया जाएगा, जिसमें मोदी सरकार की उपलब्धियों और विकसित भारत बनाने की दिशा में किए जा रहे उसके प्रयासों का जिक्र होगा।

https://twitter.com/BJP4India/status/1758729236821790925?s=20

Related Articles

Back to top button