
अयोध्या । मिल्कीपुर विधानसभा सीट, अवधेश प्रसाद के पिछले साल लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट से निर्वाचित होने के बाद विधानसभा से इस्तीफा देने की वजह से रिक्त हुई है, इसीलिए उपचुनाव कराया गया और भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने सपा उम्मीद्वार अजित प्रसाद को 65 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है। वहीँ भाजपा इस चुनाव को फैजाबाद लोकसभा सीट पर अपनी हार का बदला ले लिया है ।
दूसरी ओर, सोशल मीडिया इस परिणाम को लेकर खूब चर्चा में है। सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स बनाए जा रहे हैं। इसकी खासी चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स मिल्कीपुर की जीत को दिल्ली से भी बड़ी करार दे रहे हैं। कई यूजर ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि मिल्कीपुर की जीत दिल्ली से भी बड़ी है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जिस व्यक्ति (अवेधश प्रसाद) को ‘अयोध्या का राजा’ बता कर पेश किया था। आज उसका बेटा धूल चाट गया है। अयोध्या ने प्रायश्चित किया है। यहां से जीतने वाला भाजपा का एक दलित हिंदू है, जो धर्म में आस्था रखता है। पढ़े-लिखे चंद्रभानु पासवान वकील हैं।
निर्वाचन अधिकारियों के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में दर्ज मतों की गणना 14 मेजों पर की गई। चुनाव संचालन नियमों के अनुसार, डाक मतपत्रों की गिनती पहले की गई और 30 मिनट बाद ईवीएम में दर्ज मतों की गणना शुरू हुई। इसके बाद डाक मतपत्रों और ईवीएम के माध्यम से डाले गए मतों की गिनती एक साथ जारी है।
उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में बुधवार को कुल 3.71 लाख मतदाताओं में से 65 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जो 2022 के विधानसभा चुनावों में दर्ज मतदान से अधिक है।
मिल्कीपुर विधानसभा सीट, अवधेश प्रसाद के पिछले साल लोकसभा चुनाव में अयोध्या सीट से निर्वाचित होने के बाद विधानसभा से इस्तीफा देने की वजह से रिक्त हुई थी। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) यह उपचुनाव नहीं लड़ रही है, वहीं कांग्रेस इस सीट पर अपनी गठबंधन सहयोगी सपा का समर्थन कर रही है। वर्ष 2022 के प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा मिल्कीपुर के रूप में अयोध्या जिले की एकमात्र सीट हारी थी।
चंद्रभानु पासवान ने जीत का श्रेय सीएम योगी को दिया
मिल्कीपुर से भाजपा की जीत हुई है। जीत के बाद चंद्रभानु शर्मा ने कहा कि, प्रभु की इच्छा से, सम्मानित जनता के आशीर्वाद से इतनी बड़ी जीत मिली है। विपक्ष के पास आरोप लगाने के सिवा और कोई काम बचा नहीं है। आप सब जानते हैं, चुनाव एकदम निष्पक्ष हुआ है। एक बार सपा के लोग लोगों को बरगला ले गए थे। अब ऐसा कभी नहीं होगा, ये मोदी जी-योगी जी की जीत है। अब मिल्कीपुर की जनता के विकास के लिए काम करना है।