बिहार की राजनीतिक का सियासी पारा बढ़ा हुआ है इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश ने अपने पद से आज इस्तीफा दे दिया है। नीतीश कुमारअब बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनायेंगे। उधर, बिहार में राजनीतिक उठापटक के बीच सम्राट चौधरी को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है।
इसके साथ ही विजय सिन्हा उपनेता चुने गए हैं। अब कहा जा रहा है कि, नीतीश कुमार की नई सरकार में सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम होंगे। मौजूदा समय बिहार बीजेपी के सम्राट चौधरी अध्यक्ष हैं और विजय सिन्हा नेता प्रतिपक्ष हैं।
बता दें कि रविवार को करीब साढ़े 11 बजे नीतीश कुमार ने जेडीयू विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया। अपना इस्तीफा राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर को सौंपा है।
इस बीच नीतीश कुमार और भाजप नेता सम्राट चौधरी समेत अन्य नेता राज्यपाल के पास पहुंचे और सरकार बनाने का दावा पेश किया। कहा जा रहा है कि,आज ही शाम पांच बजे तक नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बताया जा रहा है कि कुल 9 लोग शपथ लेंगे।
- सम्राट चौधरी (भाजपा)
- विजय सिन्हा (भाजपा)
- डॉ प्रेम कुमार (भाजपा)
- विजय कुमार चौधरी (जेडीयू)
- विजेन्द्र प्रसाद यादव (जेडीयू)
- श्रवण कुमार (जेडीयू)
- संतोष कुमार सुमन (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा)
- सुमित कुमार सिंह (निर्दलीय)
ALSO READ:
- दीपोत्सव : 28 लाख दीयों से जगमग हुईं अयोध्या, योगी ने दीये जलाकर की शुरुआत
- सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, दो करोड़ की मांगी रंगदारी
- यूपी पिकलबॉल एसोसिएशन ने मोंटफर्ट इंटर कॉलेज में पिकलबाल कोर्ट की स्थापना
- दलितों के आरक्षण को लेकर बोलीं मायावती – भाजपा व कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे
- सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन, सीएम योगी ने दिखाई झंडी