
रायबरेली, संवाददाता । रायबरेली पुलिस और सर्विलांस टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी और खोए हुए 236 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बरामद किए गए फोनों की कुल कीमत लगभग 28.95 लाख रुपये आंकी गई है। यह मोबाइल फोन जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गायब हुए थे। रायबरेली के पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस कामयाबी की जानकारी दी I
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आईजीआरएस और पोर्टल पर गुमशुदा मोबाइलों की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी थी। उन्होंने ने बताया कि बरामद हुए मोबाइल उनके असली मालिकों को सौंप दिया गया है । वहीं, पुलिस की इस सफलता से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। एसपी ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि लोगों को उनके गुम हुए फोन वापस मिल सकें।