‘AAP’ को लगा बड़ा झटका, कैलाश गहलोत ने पार्टी से दिया इस्तीफा, लगाए ये गम्भीर आरोप

दिल्ली: आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। आप नेता कैलाश गहलोत ने पार्टी से निकलने का ऐलान किया। बता दें कि गहलोत ने रविवार को अपने पद को छोड़ने के साथ ही प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इसके लिए उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा। यही नहीं गहलोत ने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए त्यागपत्र में लिखा है कि शीशमहल जैसे कई शर्मनाक और अजीबोगरीब विवाद हैं, जो अब सभी को संदेह में डाल रहे हैं कि क्या हम अभी भी आम आदमी होने में विश्वास करते हैं। अब यह स्पष्ट है कि अगर दिल्ली सरकार अपना अधिकांश समय केंद्र से लड़ने में बिताती है तो दिल्ली के लिए वास्तविक प्रगति नहीं हो सकती।

इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि मेरे पास AAP से अलग होने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है और इसलिए मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।

Related Articles

Back to top button