दिल्ली में जल्द लागू होगी आयुष्मान भारत योजना, ₹10 लाख तक का मुफ्त इलाज

नयी दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में जल्द ही आयुष्मान भारत योजना (AB-PMJAY) लागू होने जा रही है। यह केंद्र सरकार की प्रमुख स्वास्थ्य बीमा योजना है जो लाखों लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा देगी। इस योजना को लागू करने के लिए नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य अधिकारियों, कर्मचारियों और आशा कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि वे आयुष्मान भारत कार्ड बना सकें, दावों का निपटारा कर सकें और अस्पतालों का पंजीकरण कर सकें। NHA के जॉइंट सेक्रेटरी और मिशन डायरेक्टर किरण गोपाल वस्का ने बताया कि दिल्ली सरकार और नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के बीच जल्द ही समझौते (MoU) पर हस्ताक्षर होंगे जो योजना को लागू करने की दिशा में पहला कदम होगा।

6.54 लाख परिवारों को मिलेगा स्वास्थ्य बीमा का लाभ

दिल्ली सरकार इस योजना को पूरी तरह लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है जिससे 6.54 लाख परिवारों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। योजना के तहत हर परिवार को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा जिसमें से 5 लाख रुपये केंद्र सरकार और 5 लाख रुपये दिल्ली सरकार की ओर से दिए जाएंगे। इस योजना का लाभ 70 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों, 1500 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और 6000 आशा कार्यकर्ताओं को भी मिलेगा। योजना के तहत लाभार्थियों की सूची तैयार करने के लिए दिल्ली सरकार जरूरी बदलाव कर रही है।

अभी तक दिल्ली के 66 अस्पतालों को इस योजना में शामिल किया गया है जिनमें सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के अस्पताल शामिल हैं। आगे चलकर और भी अस्पतालों को इस सूची में जोड़ा जाएगा। योजना के तहत किसी भी अस्पताल को मरीज के इलाज से मना करने की अनुमति नहीं होगी। यदि कोई अस्पताल इलाज देने से इनकार करता है तो लाभार्थी NHA कॉल सेंटर में शिकायत दर्ज करा सकता है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस योजना को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए सभी जिलों में स्वास्थ्य एजेंसियां गठित की जाएंगी और अस्पतालों की संख्या बढ़ाने की प्रक्रिया को तेज किया जाएगा।

दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना के लागू होने से लाखों लोगों को मुफ्त इलाज का लाभ मिलेगा। सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति आर्थिक तंगी के कारण इलाज से वंचित न रहे। यह योजना दिल्ली के गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक बड़ी राहत साबित हो सकती है।

Related Articles

Back to top button