Trending

अयोध्या : कोहली व अनुष्का शर्मा को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण

मुंबई I 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने वाला है। इसके लिए पूरे देश में काफी ज्यादा उत्साहित। हर कोई इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा है। वहीं राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कई बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान एमएस धोनी के बाद मंगलवार को भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और पत्नी अनुष्का शर्मा को भी आमन्त्रण मिल गया है I दोनों की एक फोटो सामने आई है जिसमें कपल निमंत्रण पत्र लिए पोज देते दिख रहे है I

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में अनुष्का शर्मा व्हाइट कलर का अलारकली सूट पहने दिखाई दे रही हैं. माथे पर बिंदी लगा, मिनिमल मेकअप और खुले बालों के साथ वे काफी सिंपल और खूबसूरत दिख रही हैं. वहीं विराट कोहली डेनिम शर्ट के साथ व्हाइट पैंट पहने नजर आ रहे हैं. कपल को हाथ में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कॉर्ड लिए कैमरे के लिए पोज करते देखा जा सकता है I

बता दे सोमवार को आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के झारखंड प्रांत सह कार्यवाह धनंजय कुमार और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने धोनी के आवास पर जाकर उन्हें निमंत्रण पत्र दिया।इस मौके पर महेंद्र सिंह धोनी ने निमंत्रण के लिए राममंदिर निर्माण ट्रस्ट और आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भगवान राम हमारी आस्था के केंद्रबिंदु हैं। उनके मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिलना उनके लिए गर्व की बात है।

बता दें कि इससे पहले कई दूसरे सितारों को भी राम मंदिर के उद्धाटन समारोह का न्योता मिल चुका है. हाल ही में सिंगर आशा भोसले को भी न्योता मिला था I इसके अलावा अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अक्षय कुमार, अनुपम खेर, माधुरी दीक्षित, जैकी श्रॉफ, अरुण गोविल और अजय देवगन को भी समारोह में शिरकत करने के लिए कार्ड मिला है I वहीं साउथ के कई सुपरस्टार्स को भी प्राण प्रतिष्ठा का बुलावा भेजा गया है. इनमें रजनीकांत, चिरंजीवी, यश, मोहनलाल और ऋषभ शेट्टी का नाम भी शामिल हैI

बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य समारोह 22 जनवरी को होना है. इससे पहले की रस्में 16 जनवरी, यानी आज से शुरू हो गई हैं. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के जनरल सेक्रेटरी की मानें तो राम मंदिर के द्वार 23 जनवरी से आम लोगों के दर्शन के लिए खुल जाएंगे I

Related Articles

Back to top button