Aditya Srivastav

  • राज्य

    हाईकोर्ट ने कहा-पंजाब पुलिस की कहानी पर नहीं किया जा सकता भरोसा

    भारत में वारिस पंजाब दे संगठन के जत्थेदार अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई के बाद से खालिस्तान समर्थक विदेशों में प्रदर्शन कर रहे है. हालांकि इस बीच उस कट्टरपंथी की तलाश जोर-शोर से जारी है और पंजाब पुलिस कई कोशिश के बाद भी अमृतपाल तक नहीं पहुंच सकी है. दूसरी ओर इस मामले में एक बड़े अपडेट में हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए पूछा कि 80 हजार पुलिस वाले क्या कर रहे थे? इस बीच ये कहा ये जा रहा है कि अमृतपाल बड़ी आसानी से पुलिस को चकमा देकर गाड़ी बदली और फिर मौका देखकर फरार हो गया. हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि हम उसे जल्द पकड़ लेंगे. इस बीच एक वीडियो आया है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि वो कितनी आसानी से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इस सीसीटीवी फुटेज के अनुसार अमृतपाल अपनी मर्सिडीज़ कार से जालंधर के शाहकोट में उतरा और शाहकोट में उसने एक सहयोगी की Breeza कार में सवार होकर कपड़े बदले. वो अपना चोला उतारने के बाद पैंट शर्ट पहन वहां से दो मोटरसाइकिलों से अपने तीन सहयोगियों के साथ भाग गया. पढ़ें : अमृतपाल सिंह की तलाश …

    Read More »
  • सेवा

    इंजीनियरिंग छोड़ शुरू की काजू प्रोसेसिंग यूनिट लेकिन आसान नहीं था ये सफ़र  

    आज के ज्यादातर युवाओ का सपना होता है, बड़ी डिग्री  और एक उम्दा पैकेज वाली नौकरी, इसके चलते कई बार युवा अपने जम-जमाये धंधे को करने में शर्म महसूस करने लगते है। वही कुछ युवा अपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़कर कुछ नया करने की ठाना लेते है और समाज के लिए एक मिसाल बन जाते है। ऐसा ही काम किया है बिहार के मधुबनी के बेनीपट्टी के बाजितपुर गांव के रहने वाले अभिषेक कुमार ने, जिन्होंने अपनी इंजीनियर की अच्छे-खासे पैकेज वाली नौकरी छोड़कर काजू प्रोसेसिंग यूनिट की शुरुआत कर दी और आज लाखों कमाने के साथ अन्य लोगों को रोजगार भी दे रहे है। इस युवा ने बिहार के गांव में यूनिट लगाने का फैसला लिया.ये बिहार की पहली काजू प्रोसेसिंग यूनिट है। अभिषेक ने मुंबई की एक कंपनी में 10 साल तक काम किया लेकिन मन न लगने पर कुछ अलग करने का फैसला लिया। फिर साल 2020 में देश का लॉकडाउन से मिले अनुभव के बाद अभिषेक ने बिहार में ही कुछ करने का फैसला लिया। अभिषेक ने वर्क फ्रॉम होमसे 2020 में ही राज्य में पहले काजू प्रोसेसिंग यूनिट की शुरुआत की। हालांकि बिहार में काजू की खेती नहीं होती तो वो  मुम्बई, मध्यप्रदेश से कच्चा …

    Read More »
  • खेल

    नांदल ने जीता 38वें प्रीमियर सरवाक कप टेनिस टूर्नामेंट की ट्रॉफी

    मोहाली। राउंडग्लास टेनिस अकादमी (आरजीटीए) के एथलीट युवान नांदल ने सारावाक मलेशिया में 38वें प्रीमियर सारावाक कप (ग्रेड 1) में लड़कों का एकल खिताब अपने नाम किया । यह टूर्नामेंट 13 मार्च से 19 मार्च तक आयोजित हुआ। इस टूर्नामेंट में दुनिया भर के कुछ सर्वश्रेष्ठ जूनियर खिलाड़ियों को शामिल किये थे। भारतीय टेनिस के एक होनहार स्टार युवान नांदल ने फाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त आर्यन शाह को सीधे सेटों में 6-3,6-4 से हराकर ट्रॉफी जीती। फाइनल के अपने रास्ते पर उन्होंने कोरियाई डोंघ्युन ह्वांग, जापान के रेया हतोरी और ऑस्ट्रेलिया के चार्ली कैमस और पावले मरिंकोव को हराया। इस जीत के साथ युवान ने अपनी उपलब्धियों की सूची में एक और प्रतिष्ठित खिताब जोड़ लिया है। पढ़े : सीएम योगी के निर्देश पर फसाड लाइटों से जगमग हो रहा शहर दिग्गज कोच और राउंडग्लास टेनिस अकादमी के तकनीकी निदेशक, आदित्य सचदेवा युवान को अकादमी में प्रशिक्षित कर रहे हैं और वह अपने कौशल को सुधारने और अपने खेल निखार लाया। कोच सचदेवा ने कहा कि राउंडग्लास टेनिस अकादमी में हर कोई युवान की जीत से बहुत खुश है और यह जीत दीर्घकालिक एथलीट विकास के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है, जिसमें हम एटीपी दौरे के लिए युवा खिलाड़ियों के …

    Read More »
  • सीएम योगी के निर्देश पर फसाड लाइटों से जगमग हो रहा शहर

    बरेली। नगर आयुक्त निधि गुप्ता ने बताया कि शहर की ऐतिहासिक प्रमुख इमारतों में नगर निगम कार्यालय, कोतवाली, मेथाडिस्ट चर्च समेत अन्य ऐतिहासिक इमारतें अब फसाड लाइटों से जगमगा रही हैं। ऐतिहासिक विरासत को संजोए हुए भव्य इमारतों में आधुनिक तकनीक का तड़का लगाया गया है। इसमें प्रकाश के रंगों का संयोजन परिवर्तित करने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल हुआ है। सुनियोजित फसाड लाइटें रात में मुख्य रूप से भवनों की मुख्य विशेषताओं की ओर केंद्रित करती हैं। भवन को भव्यता प्रदान करने के साथ ही अपनी आभा से आकर्षित करती हैं। उपरोक्त लाइटों से भवनों को राष्ट्रीय त्योहारों एवं अन्य अवसरों पर देश भक्ति, सांस्कृतिक थीम पर संचालित किया जाता है। उन्होंने बताया कि शहर के बीचो बीच भव्य गांधी उद्यान में जल तरंगों के साथ म्यूजिकल फाउंटेन लगाया गया है। लोगों के मॉर्निंग और इवनिंग वॉक के लिए पाथवे बनाया है। साइड में बोलार्ड लगाकर उसे जगमग किया गया है। सुसज्जित पार्क शाम को सतरंगी लाइटें और म्यूजिकल फाउंटेन म्यूजिक सिस्टम गांधी उद्यान के सौंदर्य को चार चांद लगा रहे हैं। गांधी उद्यान पहुंचने वाले म्यूजिकल फाउंटेन के संगीत की धुनों पर थिरकने के लिए बेताब हो जाते हैं।

    Read More »
  • उत्तर प्रदेश

    इस्कॉन मंदिर में फूलों की होली में सराबोर हुए भक्त

    लखनऊ। अंसल सिटी स्थित इस्कॉन मंदिर में आनंदम, मंगल महा मिलन और फूलों कि होली का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक व केशव प्रसाद मौर्या ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुरूआत की। इस मौके पर दिल्ली से आए रॉक बैंड ने भी भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी तो भक्त झूमने लगे। पढ़े :  आर्मी मेडिकल कोर का 56वां द्विवार्षिक सम्मेलन 22 से इस्कॉन के जोनल सेक्रेटरी देवकीनंदन प्रभु, रीजनल सेक्रेटरी पारिव्रजाक स्वामी महाराज, सेंट्रल यूपी के सेक्रेटरी प्रेम हरिनाम, इस्कॉन मंदिर अध्यक्ष अपरिमेय श्याम, भोक्ता राम, आदित्य नारायण मौजूद रहे। यहां पर सैकड़ों भक्तों ने फूलों की होली खेली और श्रीकृष्ण भक्ति में सराबोर हो गए। इस मौके पर प्रहलाद गुरुकुल, वैदिक गुरुकुल, इस्कॉन गर्ल्स फोरम, इस्कॉन यूथ फोरम के कलाकारों ने प्रस्तुति से सभी का मन मोहा। उसके बाद विशाल भंडारा हुआ।

    Read More »
  • उत्तर प्रदेश

    31 जोड़े बंधे विवाह बंधन में 

    गोसाईगंज। गोसाईगंज के कल्याण मंडप में सर्व समाज हिन्दू कन्या विवाह समारोह में 31 निर्धन कन्याओं को विवाह के सात फेरो के बंधन में बाँधा गया। इस मौक़े पर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट लखनऊ पूर्व के मुख्य प्रभारी पीयूषकांत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पढ़े :  भौमवती अमावस्या के स्नान दान का जानें विशेष महत्व कार्यक्रम के आयोजक अनिल कुमार बाउवा ने बताया कि सम्पूर्ण विवाह कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम से आयोजित किया गया। हिन्दू रीति रिवाज से संपन्न कराने के साथ सभी 31 बेटियों को दान दहेज के साथ विदा किया गया। उन्होंने बताया कि गोसाईंगंज बाजार से होते हुए शिशु मंदिर विद्यालय के प्रांगण तक बैंड बाजे के साथ बारात निकाली गई। सभी कन्याओं का कन्यादान के साथ पूर्ण विधि से विवाह संपन्न कराया गया।

    Read More »
  • खेल

    गौतम ने लखनऊ सुपर जायंट्स कप्तान केएल राहुल पर कर दी गंभीर चोट

    इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सीजन के मुकाबलों का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और इस लीग की शुरुआत में कम ही दिन बचे है. वही इस बार लीग पुराने फॉर्मेट में होगी. इसके चलते लीग में खेल रही लखनऊ की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के 7 मुकाबलों की मेजबानी लखनऊ का भारत रत्न श्री अटल विहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम करेगा. इस बीच पूर्व क्रिकेटर और सांसद व लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर ने टीम कप्तान केएल राहुल के बारे में कुछ ऐसा कह दिया है कि सब सोचने को मजबूर हो गए है. दरअसल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजो ने केएल राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर अंतिम एकादश में जगह देने की सिफारिश की तो लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गम्भीर ने इसका विरोध कर दिया है. गंभीर के अनुसार भारतीय टीम को एक विशेषज्ञ विकेटकीपर के साथ मैदान में उतरे और केएल राहुल को जगह देनी हो तो बतौर बल्लेबाज दी जाए. उन्हें विकेटकीपर के तौर पर अंतिम एकादश में जगह नहीं दी जाए. गंभीर के अनुसार टेस्ट मैच में एक विकेटकीपर की भूमिका सबसे ज्यादा होती है. अगर राहुल ने टेस्ट में …

    Read More »
  • सेवा

    भौमवती अमावस्या के स्नान दान का जानें विशेष महत्व

    लखनऊ। भौमवती अमावस्या के दिन लोग हनुमान जी और मंगल देव की पूजा अर्चना करते हैं। इस दिन लोग प्रात: काल उठकर स्नान और दान करते हैं। ऐसा करने से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है। इससे हनुमान जी का आशीर्वाद भक्तों के साथ हमेशा बना रहता है। चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि यानी 21 मार्च को भौमवती अमावस्या है। पंचांग के अनुसार भौमवती अमावस्या 21 मार्च दिन मंगलवार को 01 बजकर 47 मिनट से प्रारंभ हो रही है जो 21 मार्च को ही रात 01 बजकर 52 मिनट पर समाप्त होगी। भौमवती अमावस्या के दिन पितरों को तर्पण करने से पितर प्रसन्न होते हैं। इससे घर में सुख शांति बनी रहती है, वहीं हनुमान जी की पूजा अर्चना करने से सारे कष्ट दूर होते हैं। पूजा मुहूर्त : भौमवती अमावस्या के दिन ब्रह्म मुहूर्त प्रात: 04 बजकर 49 मिनट से सुबह 05 बजकर 37 मिनट तक है। आपको बता दें कि इस दिन 06 बजकर 24 मिनट पर सूर्योदय होगा। सर्वार्थ सिद्धि योग शाम 05:25 बजे से शुरू होकर अगले दिन 22 मार्च को सुबह 06:23 बजे तक रहेगा। इस दिन शुभ योग प्रात:काल से लेकर दोपहर 12 बजकर 42 मिनट तक है। पढ़े:  चार्टर्ड अकाउंटेंट्स …

    Read More »
  • उत्तर प्रदेश

    मिर्जापुर : 10 केएलडी क्षमता के एफएसटीपी प्लांट का लोकार्पण

    मिर्जापुर। मिर्जापुर के शहरवासियों को जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को घरों से निकलने वाले सीवरेज और उससे फैलने वाले वायु व भूगर्भ जल प्रदूषण से मुक्ति की सबसे बड़ी सौगात दी। उन्होंने नगर पालिका चुनार परिसर में नवनिर्मित 10 केएलडी क्षमता के मल एवं गाद शोधन संयंत्र (एफएसटीपी) का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि गंगा किनारे स्थित निकायों में मल एवं गाद शोधन के लिये नममि गंगे की ओर से वित्त पोषित यह पहला प्रयास है। इस संयंत्र के चालू होने से मिर्जापुर में रहने वाली लाखों की अधिक आबादी को उनके घरों से निकलने वाले सीवरेज का ट्रीटमेंट कर उससे सिंचाई योग्य पानी और फसलों के लिये खाद बनाई जाएगी। लोकार्पण कार्यक्रम में उनके साथ चुनार विधायक अनुराग सिंह, राज्य स्वच्छ गंगा मिशन के एपीडी प्रवीण मिश्र, एडीएम नमामि गंगे अमरेन्द्र वर्मा, पीएमसी के अधिकारी, जल निगम के अधिकारी, आईएसए कार्यकर्ता, पानी समितियों के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे। पढ़ें : यूपी में सरकारी सेवा में शामिल किये जायेंगे 500 खिलाड़ी : सीएम  जल शक्ति मंत्री ने एफएसटीपी का लोकार्पण करते हुए कहा कि गंगा किनारे स्थित निकायों को गंदगी और प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के अभियान का प्रयास रंग लाएगा। मिर्जापुर के लोगों …

    Read More »
  • लखनऊ

    आर्मी मेडिकल कोर का 56वां द्विवार्षिक सम्मेलन 22 से

    लखनऊ।आर्मी मेडिकल कोर का 13वां पुनर्मिलन समारोह और 56वां द्विवार्षिक सम्मेलन 22 से 23 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन के दौरान विचार-मंथन सत्रों और कोर मुद्दों पर चर्चा के बीच, 13वें पुनर्मिलन समारोह को उल्लास के साथ चिह्नित किया जाएगा। कार्यक्रम में शहिद सैनिकों के परिजनों व सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं के वीर शहीदों को सम्मानित किया जायेगा। साथ ही एक भव्य गार्ड ऑफ ऑनर कोर के मशाल वाहक, वरिष्ठ कर्नल कमांडेंट और कर्नल कमांडेंट को उपयुक्त रूप से सम्मान देगा। समारोह में एक पारंपरिक ‘बड़ाखाना’ के अलावा पूर्व सैनिकों द्वारा विचार-विमर्श के साथ-साथ प्रासंगिक मुद्दों पर व्याख्यान भी शामिल होंगे, जिसमें ‘सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा’ परिवार के प्रमुख सभी रैंकों के साथ-साथ सेवारत और सेवानिवृत्त रैंक और परिवारों के साथ सब एक ही छत के नीचे भोजन करेंगे । दो दिवसीय कार्यक्रमों का समापन मनोरंजन कार्यक्रम और रीयूनियन बैंक्वेट के साथ होगा। पढ़े :  LAC : भारतीय सेना से खुफिया जानकारी साझा कर रही अमेरिकी सेना कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल दलजीत सिंह, डीजीएएफएमएस और वरिष्ठ कर्नल कमांडेंट, सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के प्रमुख, मध्य कमान के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल विवेक कश्यप, सेना, नौसेना और वायु सेना के कर्नल कमांडेंट और महानिदेशक चिकित्सा सेवा, सशस्त्र बल …

    Read More »
Back to top button