मेलबर्न: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया को 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम को 13 साल बाद टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले 2011 में टीम इंडिया यहां हारी थी। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेले गए इस बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा।
340 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में मात्र 155 रनों पर सिमट गई। इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। भारतीय टीम के पास यह आखिरी मौका होगा कि वह इस सीरीज को ड्रॉ पर समाप्त करे। कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट के लिए सिडनी टेस्ट में रणनीति में बदलाव करना बेहद जरूरी होगा।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी:ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 474 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक जमाते हुए 126 रन बनाए। ओपनर डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलकर टीम को मजबूती दी। भारतीय गेंदबाजों ने बीच-बीच में विकेट जरूर निकाले लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने पिच का पूरा फायदा उठाया।
भारत की पहली पारी:जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए। 21 वर्षीय नीतीश रेड्डी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया। रेड्डी ने 145 गेंदों में 112 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा ने भी महत्वपूर्ण 73 रन बनाए। हालांकि, भारतीय बल्लेबाजी क्रम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सका और ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 105 रनों की बढ़त मिली।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी:दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 234 रनों पर समेट दिया। मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन ने कसी हुई गेंदबाजी की। लेकिन पहली पारी की बढ़त मिलाकर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 340 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया।
यशस्वी जायसवाल शतक बनाने से चूके : भारतीय टीम की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने सबसे अधिक 84 रन बनाए। उन्होंने 208 गेंदों का सामना किया और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ मजबूती से डटे रहे। पहली पारी में भी जायसवाल ने 86 रन बनाए थे और रनआउट हुए थे। दूसरी पारी में उनका विकेट विवादास्पद रहा। जब बॉल उनके बैट और दस्ताने के पास से गुजरी, तब स्निकोमीटर पर कोई स्पाइक नहीं दिखा, लेकिन बॉल की दिशा बदलने के आधार पर थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट दिया। जायसवाल के आउट होते ही भारत के बाकी बल्लेबाज 15 रनों के भीतर आउट हो गए।
रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल
यह हार भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए चिंता का विषय है। पिछले दो महीनों में यह टीम इंडिया की छठी टेस्ट हार है। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 की हार और एडिलेड में टेस्ट हार के बाद मेलबर्न की यह हार टीम के प्रदर्शन पर गंभीर सवाल खड़े करती है।