RJD को एक और बड़ा झटका, विधायक भरत बिंद एनडीए में शामिल

लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल को बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि भभुआ विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल विधायक भरत बिंद आज पटना में एनडीए में शामिल हो गए।

लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल को बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि भभुआ विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल विधायक भरत बिंद आज पटना में एनडीए में शामिल हो गए।

दअरसल बिहार के राजद के विधायकों का पार्टी से टूटने का सिलसिला नहीं थम रहा है। पहले ही चार विधायकों के बागी होकर एनडीए के साथ जाने के बाद शुक्रवार को एक बार फिर से राजद को झटका लगा। राजद के भभुआ से विधायक भरत बिंद भी एनडीए का दामन थाम रहे हैं।

उन्होंने शुक्रवार को पाला बदल लिया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ भरत बिंद एनडीए के खेमे में आ गए। बिहार में नीतीश कुमार ने 28 मई को एनडीए के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। उसके बाद से विरोधी दलों के विधायकों का टूटकर एनडीए में आने का सिलसिला थम नहीं रहा है। भरत बिंद के पहले राजद के चार विधायक पार्टी से टूट चुके हैं। इसके अलावा कांग्रेस के दो विधायक भी पार्टी छोड़कर एनडीए खेमे में आ चुके हैं।

12 फरवरी को जब नीतीश कुमार ने विधानसभा में विश्वास मत पेश किया था तब राजद के तीन विधायक सत्ता पक्ष की ओर आकर समर्थन किए थे। उसके पहले 28 जनवरी को नीतीश कुमार के एनडीए के समर्थन से सरकार बनाने के बाद राजद के तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि बिहार में खेला होगा. उनका इशारा नीतीश कुमार की जदयू और भाजपा के विधायकों के टूटकर राजद में आने की ओर था।

हालांकि तेजस्वी के खेला होने के दावे से उलट राजद के साथ ही खेला हो गया। पहले 12 फरवरी को राजद के तीन विधायकों नीलम देवी, चेतन आनंद, प्रहलाद यादव ने पार्टी का साथ छोड़ा. उसके बाद 27 फरवरी को राजद की संगीता कुमारी ने पार्टी से अलग होने का निर्णय लिया। साथ ही कांग्रेस के सिद्धार्थ सौरव और मुरारी गौतम ने भी पार्टी को झटका दिया और एनडीए के संग हो गए।

Related Articles

Back to top button