
लखनऊ हजरतगंज स्थित हलवासिया कोर्ट लोकसभा चुनाव केंद्रीय कार्यालय में व्यापारी सम्मेलन कार्यक्रम की तैयारी बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने किया।
लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि आगामी 13 मई को बृहद स्तर पर भारत सरकार रक्षा मंत्री एवम लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह के समर्थन में व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमे लखनऊ महानगर के सभी व्यापार मण्डल एवम संगठन सम्मलित होगे।
भारतीय जनता पार्टी सदैव व्यापारी के हित के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहती है। लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह व्यापारियों के हितों के लिए सदैव कार्यरत रहते हैं।
व्यापारी वर्ग जो भी समस्या लेकर जाते हैं उन्हें निस्तारित करने का कार्य करते हैं। व्यापारी समाज से निवेदन है कि लखनऊ के विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाने तथा क्षेत्रीय जनता से जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील करे जिससे आगामी 20 मई को बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से निकल कर के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी के लिए वोट देकर करके ऐतिहासिक जीत दर्ज करने में सहयोग करें।
बैठक में भाजपा लोकसभा समन्वयक अभिषेक खरे, अजय त्रिपाठी मुन्ना,व्यापारी नेता अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल, आदर्श व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता, नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ अग्रवाल, राइस एवम मिल्स एसोसिएशन अध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता,लखनऊ व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष रविंद्र गुप्ता मुरलीधर आहूजा, विनोद अग्रवाल, रविंद्र गुप्ता, अनिल वर्मा, प्रदीप मिश्रा, सचिन कंचन, प्रियंक गुप्ता, आनंद गुलाटी, प्रदीप मिश्रा, मनीष गुप्ता, विजय शर्मा, मनीष सिंह, टिंबर संगठन मोहनीस त्रिवेदी, नाका व्यापार संयोजक मीत सहित बड़ी संख्या में व्यापारी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
- सुप्रीम कोर्ट ने 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रोक लगाने वाली जनहित याचिका को किया खारिज
- बिम्सटेक शिखर सम्मेलन : तनावपूर्ण संबंधों के बीच पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस की मुलाकात
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अनंत आवास योजना का किया उद्घाटन
- वक्फ बोर्ड पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा- यूपी में माफियागिरी नहीं चलेगी
- अभिनेता मनोज कुमार का 87 वर्ष की उम्र में निधन, राष्ट्रपति समेत कई दिग्गज हस्तियों ने दुख व्यक्त किया