
बदायूं । जिले से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बुधवार सुबह करीब 7 बजे बुलंदशहर के जहांगीराबाद क्षेत्र में एक चलती कार में अचानक आग लग गई। इस हादसे में कार में सवार दो नाबालिगों समेत पांच लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से झुलस गई। घायल का इलाज एक निजी अस्पताल में जारी है।
जानकारी के अनुसार, यह परिवार सहसवान थाना क्षेत्र के हमूपुर चमनपुरा गांव का रहने वाला था और दिल्ली जा रहा था। रास्ते में अचानक कार में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कार में मौजूद पांच लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।
सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे के बाद पूरे गांव और परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।