
हरदोई । हरदोई मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला अस्पताल में बिजली कटौती ने मरीजों और उनके परिजनों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। भीषण गर्मी के बीच पीडियाट्रिक आईसीयू सहित अन्य वार्डों में पंखे और एसी बंद हो गए, जिससे मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बच्चों के परिजनों ने हाथ से पंखा झलकर उन्हें ठंडक देने की कोशिश की, लेकिन कई बच्चों की तबीयत और बिगड़ गई।
बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था न होने से अस्पताल स्टाफ को भी अंधेरे में काम करना पड़ा। जरूरी उपकरण बंद हो गए, जिससे मरीजों की जान खतरे में पड़ गई। सपा नेता रामज्ञान गुप्ता ने अस्पताल की अव्यवस्था का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पूछा कि इतने बड़े अस्पताल में जनरेटर या इन्वर्टर क्यों नहीं है।
बच्चों के परिजनों ने भी नाराजगी जताई और बताया कि रातभर जागकर हाथ से पंखा झलना पड़ा। कुछ बच्चों को उमस के कारण सांस लेने में परेशानी हुई। स्थानीय लोगों और तीमारदारों ने प्रशासन से तत्काल बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है।
वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जांच और जल्द ही समाधान का आश्वासन दिया है। सपा नेता ने चेतावनी दी है कि अगर व्यवस्था नहीं सुधरी तो आंदोलन किया जाएगा। फिलहाल मरीज और उनके परिजन बिजली बहाल होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठना लाजिमी है।