संडीला में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की नगर इकाई का गठन

संडीला (हरदोई)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की नगर इकाई का गठन रविवार को संडीला के कृष्ण मैरिज लॉन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विमलेश दीक्षित ने की, जिन्होंने नवगठित इकाई की औपचारिक घोषणा की। इस अवसर पर अभिमन्यु गुप्ता समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और नए संगठन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। व्यापारिक समुदाय की विभिन्न समस्याओं और उनके समाधान को लेकर गंभीर चर्चा हुई। साथ ही व्यापार को बढ़ावा देने के लिए योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया।

जिला अध्यक्ष विमलेश दीक्षित ने आश्वासन दिया कि व्यापारियों की आवाज़ को प्रशासन तक पहुंचाया जाएगा और संगठन हर स्तर पर उनके हितों की रक्षा करेगा। कार्यक्रम का संचालन संयोजक मंडल ने सफलतापूर्वक किया।

Related Articles

Back to top button