
जौनपुर । जिले के शाहगंज क्षेत्र के खुटहन रोड स्थित नायरा पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की भोर में करीब एक बजे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि चार अन्य को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाशों को उपचार के लिए पहले स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार, सोमवार की भोर में मुखबिर की सूचना पर शाहगंज और खुटहन थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कार सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी, वहीं अन्य चार को दबोच लिया गया।