
लखनऊ । लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ड्रग्स तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने 15.46 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक भांग जब्त की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
यह ड्रग्स दो भारतीय नागरिकों के चेक-इन बैगेज से बरामद हुई, जो फ्लाइट नंबर IX104 से बैंकॉक से लखनऊ पहुंचे थे। सुरक्षा एजेंसियों को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद उनके बैगों की गहन जांच की गई। जांच के दौरान बैग से वैक्यूम-सीलबंद पैकेटों में भरी गई उच्च गुणवत्ता वाली हाइड्रोपोनिक भांग बरामद हुई।
दोनों यात्रियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि इस अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी मिल सके।
DRI और अन्य सुरक्षा एजेंसियां अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही हैं। यह बरामदगी देश के हवाई अड्डों पर बढ़ती ड्रग्स तस्करी के खतरों की ओर इशारा करती है।