
रिपोर्ट -प्रशांत राव
लखनऊ। निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव धर्मात्मा निषाद द्वारा कैबिनेट मंत्री एवं निषाद पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद एवं उनके बेटों पर समाज को धोखा देने के आरोप के बाद आत्महत्या कांड अब गरमाता जा रहा है। मौत से नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में हंगामा किया।
निषाद पार्टी चीफ संजय निषाद का पुतला जलाया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने कहा-संजय निषाद को समाज माफ नहीं करेगा। धर्मात्मा निषाद को न्याय मिलना चाहिए। सपा कार्यकर्ता सोमवार दोपहर हजरतगंज चौराहे पर अचानक संजय निषाद का पुतला लेकर पहुंचे गए। पुलिस की नजर पड़ने से पहले ही पुतला जलाकर चौराहे पर धरने पर बैठ गए। नारेबाजी करने लगे। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को हिरासत में लिया है।