महाकुंभ : केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन ने साधुओं और गुरुकुल में बच्चों को दिए आवश्यक वस्तुएं

लखनऊ। सनातन संस्कृति के प्रचार और सेवा की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संगठन के महासचिव रवि कुमार के. की प्रेरणा से केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन की आगरा एवं लखनऊ इकाई ने संयुक्त रूप से महाकुंभ मेले के दौरान श्री बाघम्बरी गद्दी, भारद्वाज पुरम में स्थित गुरुकुल में विद्यार्थियों के लिए तथा गौशाला के लिये राशन एवं आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया।

उक्त गुरुकुल में 150 से अधिक विद्यार्थी नि:शुल्क अध्ययन करते हैं साथ ही वहां एक गौशाला भी है जिसमें 200 से अधिक गायों की सेवा की जाती है। इसके साथ ही लेटे हनुमान जी के मंदिर के समीप साधुओं को कम्बल वितरित किया। इस मंदिर के द्वारा महाकुम्भ में आयोजित किए जाने वाले भण्डारे में सहयोग करने के उद्देश्य से खाद्यान्न सामग्री किट का भी दान किया गया।

सीबीओए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनंजय सिंह एवं संगठन महासचिव अंकित सहगल ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया गया एक कदम है, बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना को प्रोत्साहन देने हेतु भी एक पहल है।

इसके साथ ही उन्होंने कुंभ के भव्य और सफल आयोजन, सुव्यवस्थाओं हेतु उत्तर प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया. इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि सनातन संस्कृति भारतीय समाज की जड़ है, और इसे संरक्षित और बढ़ावा देने के लिए ऐसे आयोजनों में भाग लेना हमारा कर्तव्य है।

वितरित वस्तुओं में खाद्य सामग्री, दवाइयां, और दैनिक उपयोग की अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल थीं, जो के साधु-संतों और भक्तों के लिए उपयोगी होंगी। श्री बाघम्बरी गद्दी के संयोजक हरिओम गिरि ने इस उदारता के लिए एसोसिएशन का आभार प्रकट किया और इसे सनातन धर्म और मानव सेवा के प्रति समर्पण का प्रतीक बताया। इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने संगम में डुबकी भी लगाई। इस अवसर पर सीबीओए के वरिष्ठ पदाधिकारी संतोष कुमार, विवेक सोनकर, विक्रम सिंह, कुँवर सौरभ सिंह समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button