लखनऊ ब्यूरो – विकास मंत्री ए.के. शर्मा मऊ में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत घरौनी सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुएमंत्री ने मऊ जिले में 31000 लोगों को घरौनी सर्टिफिकेट दिया गया ,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो कार्य किया, इतिहास में टोडरमल के समय हुई थीघरौनी सर्टिफिकेट मिलने से लोग अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकेंगेमंत्री ने मऊ में लगभग 25 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित मऊ नगर पालिका भवन का लोकार्पण कर मऊवासियों की सेवा में समर्पित कियामंत्री ने घोसी नगर पंचायत के गांधी तिराहा मझवारा मोड़ पर 02.37 करोड़ रुपये की लागत से लगी 360 स्ट्रीट लाईटों का लोकार्पण कियामंत्री ने घोसी के नगरजनों को आश्वस्त किया कि उनके क्षेत्र के विकास में कोई रुकावट नहीं आने दी जाएगीनगर विकास मंत्री आज मऊ जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के विकास कार्यों से दिनभर जुड़े रहेसभी सुविधाओं से युक्त मऊ को बनाएंगे वैश्विक स्तर का शहर
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा शनिवार को जनपद मऊ पहुंचे, जहाँ प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत घरौनी सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के 10 राज्यों व 02 केन्द्र शासित प्रदेशों के लगभग 50 हजार गांवों में 65 लाख प्रापर्टी कार्ड का वर्चुअल माध्यम से वितरण किया और योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद भी किया। इस घरौनी सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम में मऊ नगर पालिका के कम्यूनिटी हाल में मंत्री ए.के. शर्मा के नेतृत्व में मऊ जिला भी वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम के साथ जुड़ा। मऊ जिले के 1663 गांवों में से 1015 गांव के निवासियों को सर्टिफिकेट का वितरण किया गया। अब तक 45691 घरों का मैपिंग,वेरिफिकेशन व सर्वे हो गया है जिसमें 31000 लोगों को घरौनी का सर्टिफिकेट दिया गया। इस अवसर पर मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि यह एक बहुत ही लाभदायक एवं शानदार कार्य माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हुआ है, जिससे लोगों का आपसी जमीन विवाद संबंधी झगड़ा पूरी तरह से समाप्त हो जायेगा और लोग अपने घर परिवार का भविष्य उज्जवल बना सकेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था या तो इतिहास में टोडरमल के समय हुई थी या आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने करके दिखाया है। मंत्री एके शर्मा ने बताया कि लोग अपने जिस पुश्तैनी मकान में रहते हैं उसका कोई कागज पत्र नहीं हुआ करता था, जिससे लोग आपस में हमेशा लड़ते झगड़ते रहते थे। लेकिन माननीय प्रधानमंत्री जी के इस ऐतिहासिक कार्य से और उनके प्रयास से अब लोगों के आपसी झगड़े व विवाद तो समाप्त हो ही जाएंगे। साथ ही घरौनी सर्टिफिकेट के माध्यम से लोग बैंक का लोन भी उठा सकेंगे और अपना बिजनेस व्यापार करके अपने परिवार के साथ एक खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में मऊ जिले की भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती नूपुर अग्रवाल, पूर्व विधायक उमेश चंद्र पांडे, महामंत्री राकेश मिश्रा, रामाश्रय मौर्य, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा प्रवीण गुप्ता, जिलाधिकारी मऊ, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल सहित सभी अधिकारी व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम के बाद मंत्री ए.के. शर्मा ने मऊ में लगभग 25 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित मऊ नगर पालिका भवन का लोकार्पण कर मऊवासियों की सेवा में समर्पित किया। लोकार्पण कार्यक्रम में मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि मैं #मऊ का बेटा हूँ यहाँ के लोगों के लिए जितना भी विकास कार्य करें वह कम होगा। उन्होंने कहा कि हमारी इच्छा है कि मऊ जिले का कोना कोना हमारे मंत्री रहते प्रकाशित हो जाये, जिससे मऊ को हम एक वैश्विक स्तर के शहर की श्रेणी में खड़ा कर सकें। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल, जिलाध्यक्ष भाजपा श्रीमती नूपुर अग्रवाल,पूर्व विधायक उमेश चन्द्र पाण्डेय, अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सहित सभी अधिकारी व पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। इसके बाद मंत्री एके शर्मा ने नगर पालिका बोर्ड की बैठक में भाग लिया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री एके शर्मा की उपस्थिति से समस्त सभासदगण अधिकारी एवं कर्मचारी भी अत्यन्त प्रफुल्लित एवं उर्जावान दिखाई दे रहे थे और बोर्ड की इस बैठक का दृष्टिकोण ही बदला हुआ प्रतीत हो रहा था। नगर पालिका परिषद मऊ में नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा का यह पहला आगमन था। इस अवसर पर फर्श पर रेड कार्पेट बिछा हुआ था। नगर पालिका परिषद को दुल्हन की भांति सजाया गया था। मंत्री के पालिका परिसर में प्रवेश करते ही स्वयं पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल, सभासदगण एवं अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने हृदय तल से उनका भब्य स्वागत किया।मंत्री जी ने पालिका कार्यालय के बाहरी भाग में रंगाई-पोताई, सीढ़ियों पर टाइल्सीकरण, समाधान दिवस हाल के कायाकल्प एवं सौंदर्यीकरण के कार्याें का लोकार्पण किया. इसके उपरान्त उन्होंने पालिकाध्यक्ष कार्यालय, अधिशासी अधिकारी कक्ष एवं कम्प्यूटर कक्ष के साथ अन्य महत्वपूर्ण कक्षों का निरीक्षण करते हुये आवश्यक निर्देश दिए। उसके उपरान्त उन्होंने बोर्ड की बैठक में भागीदारी की। नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने नगर पालिका में अपने प्रथम आगमन पर बोर्ड की बैठक को संबोधित किया और सभी को आश्वस्त करते हुये नगर के समुचित विकास के लिये नवीन योजनायें देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जतायी। उन्होंने बताया कि वे मऊ नगर को प्रदेश एवं देश के नामवर नगरों की सूचि में दर्ज कराने के प्रयास में लगे हुये हैं। मंत्री जी ने बताया कि नगर को इसकी अपनी विशेष पहचान को बनाये रखना है जिसके लिये बुनकरों द्वारा निर्मित साड़ियों के व्यापार को बेहतर बनाने, बिजली की समस्या से उबारने व किसानों एवं मजदूरों को जीवन जीने के साधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के साथ ही नगर को अन्य मूल सुविधायें उपलब्ध करायी जायेंगी। श्री शर्मा ने सभासदों से कहा कि क्षेत्र की आवश्यकताओं के सम्बन्ध में आप को अधिक ज्ञान है इस लिय आप सभी का संयुक्त सहयोग अपेक्षित है।इसके बाद मंत्री एके शर्मा जी घोसी पहुंचे। जहाँ घोसी नगर पंचायत के अन्तर्गत गांधी तिराहा मझवारा मोड़ पर उन्होंने 02 करोड़ 37 लाख रुपये की लागत से लगाये गये 360 स्ट्रीट लाईटों का लोकार्पण किया। उन्होंने घोसी के नगरजनों को आश्वस्त किया कि उनके क्षेत्र के विकास में कोई रुकावट नहीं आने दी जाएगी। नगर विकास मंत्री आज मऊ जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के विकास कार्यों से दिनभर जुड़े रहे। इस दौरान घोसी नगर पंचायत अध्यक्ष मुन्ना गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता , अधिशासी अधिकारी, सहित सभी भाजपा कार्यकर्ता एवं सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।