लखनऊ । फ्रांस के राजदूत डॉ.थियरी माथू ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और प्रदेश में निवेश को लेकर चर्चा की।अधिकृत सूत्रों ने बताया कि डा माथू के नेतृत्व में फ्रांस के एक प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। श्री योगी और फ्रांस के राजदूत के बीच प्रदेश में रक्षा,फार्मा और शिक्षा के क्षेत्र में निवेश को लेकर विस्तृत चर्चा हुयी।
उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री ने फ्रांसीसी कंपनियों को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और बुंदेलखंड में निवेश के लिए आमंत्रित किया। फ्रांस के राजदूत ने उत्तर प्रदेश और फ्रांस के बीच व्यापारिक और सांस्कृतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ करने की इच्छा जताई।
सूत्रों के अनुसार देश के सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश के 60 फीसद युवा शक्ति को लेकर फ्रेंच डेलिगेशन निवेश के लिए उत्साहित नजर आया। फ्रेंच डेलिगेशन ने आईटी कॉरिडोर,स्मार्ट सिटीज व सांस्कृतिक उन्नयन को लेकर भी उत्तर प्रदेश के साथ काम करने को लेकर भी रुचि दिखाई।