विजय श्री फाउण्डेश “प्रसादम सेवा” केन्द्र लोहिया अस्पताल में नि:शक्त तीमारदारों को नि:शुल्क भोजन प्रसाद वितरण किया गया
आज स्वर्गीय सुरेश चन्द्र गैरोली जी की पुण्यतिथि पर उनके पूरे परिवार ने विजय श्री फाउंडेशन प्रसादम सेवा के “प्रसादम सेवा” के तत्वाधान में लोहिया अस्पताल प्रांगण में आसाध्य रोगों से पीड़ित मरीजों के निःशक्त तीमारदारों को निशुल्क भोजन प्रसाद सेवा प्रदान करके पुण्यतिथि को सेवा भाव दिवस के रूप में मनाया गया है। वहीं भोजन सेवा प्राप्त कर द्रवित निःशक्त तीमारदारों ने स्वर्गीय सुरेश चन्द्र गैरोला जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हे नमन वंदन किया, उसके साथ ही आपके परिवार के द्वारा की गई इस मानवीय सेवा के लिए पूरे परिवार उज्जवल भविष्य की कामना की तो वहीं स्वर्गीय सुरेश चन्द्र गैरोली जी की आत्मशांति के लिए सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की।
मित्रों, “प्रसादम सेवा” के लखनऊ लोहिया अस्पताल प्रांगण में पूरे परिवार ने करुणा कलित निःशक्त तीमारदारों को भोजन वितरण कर उनकी भूख से तड़पती हुई आत्मा को तृप्त करने का जो पावन पुनीत आत्मिक कार्य किया है यह अपने पति और पिता के सेवा संस्कारों को आगे बढ़ाने और साकार करने का एक सार्थक नर सेवा नारायण सेवा का प्रयास है, यह निश्चित तौर पर पुण्यतिथि के अवसर पर स्वर्गवासी आत्मा के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
श्रीमती शशि गैरोला जी के द्वारा किया गया यह पावन सेवा सत्कर्म उनके पति की आत्मशांति और उनके गोलोक गमन के बाद भी उनके आदर्शों, उद्देश्यों और सेवा कार्यों को आगे बढाने का संकल्प जमीन पर साकर कर रहीं है, आज आपके द्वारा निशक्त तीमारदारों को कराया गया भोजन प्रसाद से उनके हृदय से आपके और आपके स्वर्गीय पति के लिए कोटि कोटि आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है । आपके सेवा समर्पण भाव को देखकर भूख से तड़पते निःशक्त तीमारदारों में नारायण स्वयं नर रूप में आया होगा और आपसे प्रसाद ग्रहण किया होगा। यह निश्चित तौर पर आपके पूरे परिवार का परलोक में यही “पुण्यों का फिक्स डिपाजिट” है।
मैं फूडमैन विशाल सिंह स्वर्गीय सुरेश चन्द्र गैरोला जी को “पुण्य तिथि” के अवसर पर पूरे प्रसादम परिवार की तरफ श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ । आपके पूरे परिवार ने भोजन सेवा का जो पुण्य कार्य किया है , इसके लिए माँ अन्नपूर्णा का आशीर्वाद सदैव आपके परिवार पर बना रहे, आप श्रीमती शशि गैरोला जी का परिवार सदैव समर्थवान एवं धन धान्य से परिपूर्ण रहे। आप और आपका परिवार सदैव ऐसे ही हंसते मुस्कुराते हुए दीन -दुखियों की सेवा करते रहे ।
आपके स्वर्गीय पति सुरेश चन्द्र गैरोला जी को कोटि-कोटि नमन वंदन।
श्रीमती शशि गैरोला जी द्वारा अपने पति स्वर्गीय सुरेश चन्द्र गैरोला जी को यह सच्ची आत्मीय और प्रेम पूर्व श्रद्धांजलि है कि आपने अपने पति के सेवा संस्कारों को आगे बढ़ाने का कार्य अनवरत उनके गोलोक गमन के बाद भी जारी रखा । आप जैसी पत्नी वास्तव में किसी किसी को नसीब होती है जो अपने पति के पुण्य कार्यों को निस्वार्थ भाव से आगे ले जाने में किसी प्रकार की मोह माया को मन न रख कर उनके नाम और आत्मा शांति हेतु इस प्रकार से अस्पतालों में जरूरतमंद निशक्त तीमारदारों को सेवा श्रद्धा भाव से उन्हे भोजन प्रसाद अपने हाथों से ग्रहण कराते हुए उनके हृदय से प्राप्त होने वाली असीम शुभकामनाओं आशीर्वादों से आप और आपका परिवार सिंचित कर पुण्य की भागीदार बनती हैं ।