कानपुर में CM योगी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, रथ पर सवार योगी पर बरसाए गए फूल

कानपुर: यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार धुआंधार प्रचार करने में जुटे हुए है। 1 दिन में रोजाना 3 से 4 जनसभाएं कर रहे हैं। इसी क्रम में आज सीएम योगी कानपुर के सीसामऊ पहुंचे और यहां उन्होंने रोड शो किए जिसमें लोग भारी संख्या में शामिल हुए। सीसामऊ विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में निकले योगी पर लोगों ने जमकर फूल बरसाए।

प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में बजरिया से संगीत टॉकीज तक रोड शो का भाजपा के पक्ष में माहौल भगवा रंग से रंगे रथ का शुभारंभ 51 बटुकों के जरिये मंत्रोच्चारण और शंखनाद से किया गया। इस मौके पर कमल निशान की साड़ी में पहने हुए लगभग 500 महिलाएं भी नज़र आई।

कमल निशान की साड़ी में दिखीं महिलाएं

इस दौरान मोदी-योगी मोदी-योगी के गानों पर लोग झूमते दिखे इसके साथ ही विपक्ष पर जमकर नारेबाजी हुई। रथ पर सवार सीएम योगी पर लोग अपने घरों से फूल बरसाएं इस दौरान एक तरफ सेल्फी लेने की होड़ मची तो वहीँ दूसरी ओर सड़क के किनारे लोग नाचते-गाते और झूमते दिखे। लोग पीएम मोदी का कटआउट लेकर भगवा ध्वज लहरा रहे हैं। बंटोगे तो कटोगे के नारों से गूँज उठा, वहीं विपक्ष को लेकर भी जमकर नारेबाजी हुई।

ALSO READ-प्रयागराज में गरजे CM योगी, कहा- हम बंटें थे, तो अपमान झेला, हमें बंटना नहीं है

मुख्यमंत्री लगातार बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की पूरी कोशिश की गई। आपको बता दें कि सीसामऊ सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी चुनावी मैदान में है तो वहीँ समाजवादी पार्टी से नसीम सोलंकी उमीदवार है। दोनों पार्टियों में कांटे की टक्कर की तौर पर देखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button