अम्बेडकरनगर में गरजे CM योगी, बोले- बेटी के साथ अत्याचार करने वाला जहन्नुम में भेजा जाएगा

महाराष्ट्र और झारखंड में ताबड़तोड़ चुनाव-प्रचार करने के बाद शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली चुनावी रैली अम्बेडकरनगर के कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की गई। बता दें कि यहां से बीजेपी ने धर्मराज निषाद को उम्मीदवार बनाया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया।

इस दौरान सीएम ने सपा और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष सिर्फ गुमराह करने आयेंगे, ये बेटियों ओर व्यापारियों में सेंध लगाने वाले लोग है। अयोध्या में निषाद बेटी के साथ सपा के गुंडों ने घटना को अंजाम दिया। बेटी के साथ कोई जुर्म करेगा तो हमारा संकल्प है कि आरोपियों को जहन्नुम में भेजा जाएगा।

आगे उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी राम भक्तों पर गोलियां चलवाई, ये लोग सुहेलदेव स्मारक पर नहीं जाते क्योंकि इनका मुस्लिम वोट बैंक चला जाएगा। आज भगवान राम का विराजमान होना हर किसी के लिए गौरव का पल है।

ALSO READ: बिरसा मुंडा की 150वीं की जयंती पर योगी ने दी श्रद्धांजलि, बोले- योजनाओं से वंचित समाज तक पहुंची सरकार

सपा-कांग्रेस पाकिस्तान को सपोर्ट करते है। 2014 से पहले की सरकार में पाकिस्तान हमला करते थे तो इनकी सरकार कुछ नहीं करती थी। लेकिन आज स्थिति बदली और आज नया भारत है, हम किसी को छेड़ते नहीं, कोई छेड़ता है तो उसे छोड़ते नहीं।

सीएम योगी ने कहा कि भारत को फिर से विकसित भारत बनाएंगे और डबल इंजन की सरकार लगातार इसपर काम कर रही है। आगे उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सरकार में बिना रुके, बिना टिके, विकास कार्य की है। हमारी सरकार ने तय किया है कि हम जीरो पावर्टी के लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। हर गरीब सशक्त बनेगा, मकान, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड समेत कई सुविधाएं मिलेगी। सबका साथ सबका विकास के साथ ओर बिना भेदभाव के काम होगा।

Related Articles

Back to top button