लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती पर बुधवार को हजरतगंज स्थित GPO पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा ‘नया भारत’, ‘राष्ट्रपिता’ महात्मा गांधी जी के मूल्यों और आदर्शों से प्रेरणा प्राप्त करते हुए निरंतर आगे बढ़ रहा है। योगी ने आज ही भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी उनकी जयंती पर नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि भारतीयतीय राजनीति में ‘सादा जीवन-उच्च विचार’ सिद्धांत के श्रेष्ठतम प्रतीक पुरुष, पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ लाल बहादुर शास्त्री जी की पावन जयंती के अवसर पर आज लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। लोकतंत्र की ‘पाठशाला’ श्रद्धेय शास्त्री जी को नमन!
योगी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा-मैं प्रदेश वासियों से आह्वान करता हूं…पर्व एवं त्योहारों के अवसर पर खादी की वस्तु जरूर खरीदें, स्वदेशी वस्तुओं को गिफ्ट में दें।’राष्ट्रपिता’ महात्मा गांधी जी का ‘स्वदेशी’ का यह अभियान ‘विकसित भारत’ की परिकल्पना को सिद्ध करने के साथ ही ‘स्वावलंबन’ एवं ‘ग्राम स्वराज’ का आधार बनेगा। स्वच्छता को साधना का मार्ग बताने वाले ‘राष्ट्रपिता’ महात्मा गांधी जी की जयंती पर आज लखनऊ में स्वच्छता अभियान का हिस्सा बना।आप सभी से मेरी अपील है कि आज के पावन अवसर पर अपने आस-पास स्वच्छता से जुड़ी मुहिम का हिस्सा बनकर ‘स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत’ के निर्माण में सहभागी बनें।