कानपुर: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। अब खबर आ रही है कि कानपुर में हो रहे पांच दिवसीय क्रिकेट मैच के विरोध में विश्व हिंदू परिषद उतर आया है।
दरअसल बांग्लादेश के मौजूदा हालात को देखते हुए ग्रीन पार्क में हो रहें मैच को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने विरोध करना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि हनुमान चालीसा का पाठ पढ़कर इसका विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मामलें में अब विश्व हिंदू परिषद के नगर महामंत्री ने का बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हमारे हिंदुओं पर जुल्म हो रहा है, हम उसका विरोध करते हैं।
ग्रीन पार्क स्टेडियम में हमारे हमारे लोग भी मौजूद हैं। वो क्या करेंगे ये हमें नही पता ये विरोध अब आंदोलन का रूप ले चुका है। फिलहाल सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।