बर्लिन । स्पेन के टेनिस कार्लोस अल्काराज के दमदार प्रदर्शन से टीम यूरोप ने लेवर कप जीत लिया है। यूरोप ने टीम वर्ल्ड को 13-11 से हराया। 21 साल के अल्काराज ने मैच में टेलर फ्रिट्ज को 6-2,7-5 से मात दी। टीम यूरोप ने 5वीं बार लेवर कप जीता है।
इससे पहले टीम यूरोप तीन साल पहले 2021 में चैंपियन बनी थी। जीत के बाद अल्कारेज ने कप्तान ब्योर्न बोर्ग को गले लगाकर कहा, हमने यह आपके लिए किया है। कप्तान बोर्ग ने अपने दोस्त और टीम वर्ल्ड के कप्तान जॉन मैकेनरो पर 5-2 के रिकॉर्ड के साथ अपना कार्यकाल समाप्त किया।
लेवर कप टेनिस का एक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है। जो टीम यूरोप और टीम वर्ल्ड के बीच खेला जाता है। इसकी शुरुआत 2017 में हुई थी। यह टूर्नामेंट तीन दिनों का होता है। तीन दिवसीय इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही दोनों टीमों में 6-6 सदस्य होते हैं।