जम्मू-कश्मीर में पहले चरण का मतदान जारी, 24 सीटों पर 1 बजे तक 41% वोटिंग

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का पहले चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है लगभग 10 साल बाद जम्मू-कश्मीर में 90 सीटों पर चुनाव हो रहे है।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का पहले चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है लगभग 10 साल बाद जम्मू-कश्मीर में 90 सीटों पर चुनाव हो रहे है। बुधवार को पहले चरण के 24 सीटों पर 219 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें 47 घाटी में और 43 जम्मू संभाग में हैं। इनमें से नौ सीटें एसटी के लिए और सात एससी के लिए आरक्षित हैं। तीन चरणों में वोटिंग की प्रक्रिया सम्पन्न होगी। दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर और तीसरे अंतिम चरण के लिए 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और चुनाव के नतीजों का ऐलान 8 अक्टूबर को होगी।

भारतीय चुनाव आयोग के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर में दोपहर 1 बजे तक 41.17% मतदान हुआ है, जिसमें सबसे ज्यादा वोटिंग किश्तवाड़ में हुई है।

24 सीटों पर 1 बजे तक 41.17% मतदान

अनंतनाग-37.90%

डोडा-50.81%

किश्तवाड़-56.86%

कुलगाम-39.91%

पुलवामा-29.84%

रामबन-49.68%

शोपियां-38.72%

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आज पहले चरण के तहत कुल 7 जिलों में मतदान है। अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 निरस्त किए जाने के बाद से जम्मू कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव है। आज जिन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है उनमें पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डीएच पोरा, कुलगाम, देवसर, दोरू, कोकेरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, शांगस-अनंतनाग पूर्व, पहलगाम, इंदरवाल, किश्तवाड़, पैडर-नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन और बनिहाल शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button