मेडिकल छात्रों के लिए खुशखबरी! प्रदेश के इन 5 नये कॉलेजों में एमबीबीएस की मंजूरी मिली

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई का सपना देख रहे छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी हैI केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के पांच नए मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू करने को मंजूरी दे दी हैI साथ ही, कानपुर देहात और ललितपुर के मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या 50 से बढ़ाकर 100 कर दी गई है I


यूपी में 1100 से अधिक हुई एमबीबीएस सीटेंएक बयान में कहा गया है कि इससे 600 नई एमबीबीएस सीटें क्रिएट हुई हैं, जिससे राज्य में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कुल नई सीटों की संख्या 1,200 हो गई हैं. बयान में कहा गया है कि अब राज्य में कुल 11,200 एमबीबीएस सीटें हो गई हैं, जिनमें 5,150 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में और 6,050 सीटें प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में हैंI


योगी सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से इस संबंध में बातचीत की थी, जिसके बाद मेडिकल कॉलेजों के प्रिंसिपल्स ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) में अपील दायर की थीI इसके बाद पहली अपील में सात मेडिकल कॉलेजों को मान्यता मिल गईI

ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश डाटा सेंटर के एक बड़े हब के रूप में स्थापित: सीएम योगी


इन 5 मेडिकल कॉलेजों में बढ़ीं MBBS की सीटें महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा किंजल सिंह ने कहा,विभाग ने हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से एक अपील की थी , जिसके बाद औरैया, चंदौली, गोंडा, लखीमपुर खीरी और कौशांबी में स्वायत्त राज्य मेडिकल कॉलेजों में 100-100 एमबीबीएस सीटों के लिए मंजूरी मांगी गई हैI इसके अलावा, हमने कानपुर देहात और ललितपुर में एमबीबीएस सीटों को 50 से बढ़ाकर 100 करने की अनुमति मांगी हैI मंत्रालय ने इन सभी मेडिकल कॉलेजों में 100-100 एमबीबीएस सीटों के लिए मंजूरी दे दी है, जिससे 600 एमबीबीएस सीटें और बढ़ गई हैंI

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में वर्तमान शैक्षणिक सत्र के लिए 50 एमबीबीएस सीटों के लिए एलओपी (लेटर ऑफ प्रोटेक्शन) निर्गित की गई हैI निजी क्षेत्र में स्थापित जीएस मेडिकल कॉलेज हापुड़ में 100 एमबीबीएस सीटों को बढ़ा कर 250 कर दिया गया हैI राजकीय मेडिकल कॉलेज आगरा को 72 और मेरठ को 50 नई एमबीबीएस सीटों को अनुमति दी गई है. अब आगरा में एमबीबीएस की कुल सीटें 200 और मेरठ में कुल 150 सीटें हो गई हैंI

Related Articles

Back to top button