मैनपुरी । मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र में आयोजित पौने चार सौ करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसे । कार्यक्रम में युवाओं को मोबाइल व लैपटॉप देने, महिला स्वयं सेवी समूहों को चेक देने के साथ ही उन्होंने मैनपुरी की जनता से जात पात की राजनीति को भुलाकर राष्ट्र निर्माण व विकास कार्यों को बढ़ावा देने में आगे आने का आह्वान किया।
सपा के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए सीएम योगी(CM YOGI) ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि मैनपुरी जो कभी वीवीआईपी जनपद माना जाता था फिर भी विकास के कार्य में क्यों पिछड़ गया। उन्होंने कहा कि मैनपुरी तो मयन, मार्कण्डेय, च्यवन जैसे हमारे महान ऋषियों की धरती रही है। इस धरती का संबंध स्वाधीनता संग्राम से जुड़े नायकों स्वतंत्रता सेनानियों से जुड़ा हुआ है। फिर आखिर मैनपुरी के सामने पहचान का संकट खड़ा करने वाले कौन लोग हैं? ये वही लोग हैं जिन लोगों ने आपके सामने पहचान का संकट तो खड़ा किया ही प्रदेश के सामने भी अस्तित्व का संकट खड़ा किया।
सामाजिक ताने-बाने के लिए खतरा पैदा किया था। सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि अराजकता और गुंडागर्दी इनके डीएनए में है। इनका मॉडल विकास का नहीं है। ये लोग विकास के कार्यों में लूट मचाने वाले लोग हैं। आपने इनका कारनामा तो देखा होगा। इनका कारनामा वही है जो अयोध्या में एक निषाद बेटी के साथ समाजवादी पार्टी के नेता द्वारा किया गया था। इनके वास्तविक कारनामे देखने हों तो कन्नौज में घटी घटना और ‘नवाब ब्रांड’ इनका वास्तविक चेहरा है।
कार्यक्रम में कई परियोजनाएं का हुआ लोकार्पण व शिलान्यास
सीएम योगी ने कहा कि मैनपुरी और विशेषतौर पर करहल से जुड़े आप सभी लोग एक साथ आज पौने चार सौ करोड़ रुपए की परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास के आप साक्षी बन रहे हैं और बधाई के पात्र हैं। आज यहां पर मैनपुरी के अंतर्गत आने वाले करहल विधानसभा क्षेत्र में विकास की अनेक परियोजनाओं को प्रस्तुत किया गया है जिसमें सड़क, स्कूल, पेयजल से जुड़ी परियोजनाएं हैं, एक ग्राम स्टेडियम भी इस परियोजना के अंतर्गत लोगों को मिलने जा रहा है। अग्निशमन केंद्र के शिलान्यास का कार्य भी आज हो रहा है।
विकास की जितनी भी परियोजनाएं हैं जिनका लोकार्पण हो रहा है या जिनका शिलान्यास किया जा रहा है इन सभी योजनाओं के लिए मैं मैनपुरी जनपद और खासतौर पर करहल की जनता को बधाई देता हूं। मंच पर मुझे अनेक नौजवानों को टैबलेट व लैपटॉप देने का अवसर प्राप्त हुआ। आधी आबादी का नेतृत्व करने वाली महिला स्वयं सेवी समूह को भी सहयोग चेक प्रदान किया गया है। आपने देखा होगा, गरीबों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भवन की चाबी सौंपने का अवसर भी मुझे प्राप्त हुआ। एक सप्ताह पहले इसी मंच पर हमारे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी आए थे और करहल में रोजगार मेला व टैबलेट वितरण के एक बड़े कार्यक्रम का उन्होंने उद्घाटन किया था। हजारों लोगों को रोजगार मिला था, हजारों नौजवानों को उद्यम लगाने के लिए ऋण दिया तथा स्मार्टफोन व टैबलेट वितरण किया था।
लोगों से की जाति के आधार पर न बटने की अपील
सीएम योगी ने जोर देकर कहा कि सरकार आपके साथ है और आप को जाति के नाम पर विभाजित होने की जरूरत नहीं है। आज प्रदेश बदल चुका है। 2017 के पहले मैनपुरी के लोग जब यूपी के बाहर जाते थे तो उन्हें शक की निगाहों से देखा जाता था। होटल तो दूर, धर्मशाला में भी कमरा नहीं मिलता था पर आज आपके सामने पहचान का संकट नहीं है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने जो कहा वो करके दिखाया। हमने कहा था प्रदेश को निवेश का ड्रीम डेस्टिनेशन बनाएंगे तो देखिये 40 लाख करोड़ का निवेश प्रदेश में आया है।
CM YOGI कि आज प्रदेश में हाइवे, एक्सप्रेसवे, उत्तम एयर कनेक्टिविटी हमारी प्रतिबद्धता का उदाहरण है। हमने कहा था उत्तर प्रदेश को देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाएंगे तो 2017 से 7 वें पायदान से लेकर अब तक हम प्रदेश को दूसरे नंबर की इकॉनमी बना चुके हैं और अगले तीन से चार वर्षों में इसे नंबर वन बनाना है। हम आस्था का सम्मान करते हैं और काशी विश्वनाथ धाम, अयोध्या धाम में रामलला के भव्य मंदिर पूरी दुनिया में चमक बिखेर रहा है। मथुरा और वृंदावन में भी विकास के कार्य आगे बढ़ रहे हैं। वहीं, खुद को यदुवंशी बताने वालों के राज में तो श्री कृष्ण के जन्मोत्वस कार्यक्रम मनाने की भी मनाही थी। हमने धूमधाम के साथ जेल में व पुलिसलाइन में इसके आयोजन का मार्ग प्रशस्त किया।
कार्यक्रम में प्रदेश सरकार में पर्यटन व संस्कति मंत्री जयवीर सिंह, उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के राज्य मंत्री अजीत पाल, भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, प्रदेश उपाध्यक्ष तथा विधान परिषद सदस्य संतोष सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर, विधायक राम नरेश अग्निहोत्री, भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी, चेयरमैन टेक्सटाइल प्रेम सिंह शाक्य, जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना गोविंद भदौरिया, पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य, पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि अनुजेश प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद तोमर, शिवदत्त भदौरिया, प्रदीप सिंह चौहान, बर्नौल के चेयरमैन शशि योगेन्द्र गुप्ता, ममत राजपूत, सत्यपाल यादव व अन्य उपस्थित रहे।