
बुलडोजर एक्शन पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई करते हुए हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो भी उसका घर नहीं गिराया जा सकता। बता दें कि न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई और न्यायमूर्ति केवी विश्वनाथन की पीठ के समक्ष सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलीलें पेश कीं।
दरअसल हाल ही में जमीयत उलेमा ए हिन्द ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी और सरकार के द्वारा आरोपियों के घरों पर मनमाने ढंग से बुलडोजर चलाने पर रोक लगाने की मांग की है। यह सब फिल्में उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश और राजस्थान में मनमाधान से बुलडोजर एक्शन का उल्लेख करते हुए अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाए जाने का आरोप लगाया है।
इस याचिका के बाद सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि सिर्फ आरोपी होने के आधार पर किसी के घर को गिराना सही नहीं है। न्यायालय ने शासन और प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति दोषी भी है। फिर भी उसके घर को गिराया नहीं जा सकता। यह कानून के खिलाफ है। आगे कोर्ट ने कहा कि हम इसे लेकर निर्देश जारी करेंगे साथ ही सभी राज्यों को नोटिस भी जारी करेंगे।
ALSO READ :
- पीएम मोदी को मिला मित्र विभूषण पुरस्कार, श्रीलंका के साथ रक्षा साझेदारी समझौते पर किये हस्ताक्षर
- पंचतत्व में विलीन हुए अभिनेता मनोज कुमार, बेटे कुणाल ने मुखाग्नि दी,बॉलीवुड ने नम आंखों से दी विदाई
- मंदिर परिसर में सीएम योगी ने की गोसेवा, गुड़ खिलाकर गऊ माता का लिया आशीर्वाद
- सुप्रीम कोर्ट ने 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रोक लगाने वाली जनहित याचिका को किया खारिज
- बिम्सटेक शिखर सम्मेलन : तनावपूर्ण संबंधों के बीच पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस की मुलाकात