
देश में धर्मांतरण के मामले लाख कोशिशों के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच अब उत्तर प्रदेश में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है। मामला रायबरेली का है। यहां एक प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा था।
मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने हंगामा किया। फिलहाल मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र के लखनऊ-इलाहाबाद बाईपास स्थित मुंशीगंज कस्बे में यह खेल चल रहा था। यहां जहां हिंदू धर्म के गरीब और भोले-भाले लोगों को पैसे का लालच देकर ईसाई धर्म में परिवर्तित करने का प्रयास किया जा रहा था।
हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो लगभग 200 से 300 लोग एक बिल्डिंग के बेसमेंट में एकत्रित थे। पुलिस ने यहां से कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की है। फिलहाल कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें-
- सुप्रीम कोर्ट ने 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रोक लगाने वाली जनहित याचिका को किया खारिज
- बिम्सटेक शिखर सम्मेलन : तनावपूर्ण संबंधों के बीच पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस की मुलाकात
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अनंत आवास योजना का किया उद्घाटन
- वक्फ बोर्ड पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा- यूपी में माफियागिरी नहीं चलेगी
- अभिनेता मनोज कुमार का 87 वर्ष की उम्र में निधन, राष्ट्रपति समेत कई दिग्गज हस्तियों ने दुख व्यक्त किया