लखनऊ । सांसद और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लखनऊ पहुंचने पर एयरपोर्ट पार्क उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, राज्यसभा सांसद डॉक्टर दिनेश शर्मा, संजय सेठ,प्रदेश महामंत्री संजय राय, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, एमएलसी मुकेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल डॉ महेंद्र सिंह,विधायक डॉ नीरज बोरा ,ओपी श्रीवास्तव, योगेश शुक्ला सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया।
सुरक्षा फ्लीट में गेट से बाहर आने पर एयरपोर्ट परिसर में भी स्वागत के लिए बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं और आम जनता को देख कर राजनाथ सिंह फ्लीट से उतरकर कार्यकर्ताओं के समीप पहुंच गए और व्यक्तिगत रूप से सभी से पुष्पमाला और पुष्प गुच्छ स्वीकार करते हुए सभी का हाल-चाल पूछा।
कार्यकर्ताओं द्वारा उन पर की जा रही कुछ तो वर्षा से उत्साहित होकर उन्होंने स्वयं भी कार्यकर्ताओं पर पुष्प वर्षा की। उपस्थित अपार जन समूह ने अति उत्साह के साथ अपने नेता देश के केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का ढोल नगाड़े, पुष्प वर्षा, मालाओं और पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत अभिनंदन किया।
एयरपोर्ट से राजनाथ सिंह सीधे हनुमान सेतु मंदिर पहुंचे और एक-एक कर सभी देवी देवताओं के आगे शीश नवाकर पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। पंडितों ने मंत्रोचार के साथ पूजन कराया। श्री हनुमान जी को बड़ी माला अर्पित की और शिवलिंग पर जलाभिषेक कर विधिवत पूजन अर्चन किया।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी , एमएलसी मुकेश शर्मा , महापौर सुषमा खारवाल मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग मुख्य रूप से उपस्थित रहे। हनुमान सेतु मंदिर के बाद रक्षा मंत्री वरिष्ठ एडवोकेट डॉक्टर एलपी मिश्रा के निराला नगर स्थित आवास गए और वहां उपस्थित प्रबुद्ध जनों से भेंट वार्ता की।
उपस्थित प्रबुद्ध जनों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि तीसरी बार लखनऊ निर्वाचन क्षेत्र से आपने मुझे सेवा करने का अवसर दिया इसके लिए मैं लखनऊ वासियों से कहना चाहता हूं कि लोकसभा चुनाव में जीत के लिए जिन्होंने मुझे अपना वोट दिया । मैं उनका तो आभार प्रकट करना ही चाहता हूं और जिन्होंने नहीं भी दिया उसके प्रति भी में सम्मान की अभिव्यक्ति करता हूं। क्योंकि हम राजनीति केवल सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि समाज और देश बनाने के लिए राजनीति करते हैं।
मुझे लगता है जो समाज के लिए जनकल्याणकारी है, उचित है उसको करने का मैंने पूरा प्रयास किया है मैं उसमें किस हद तक कामयाब हुआ हूं इसका मूल्यांकन जनता को करना चाहिए। लखनऊ के लिए आगे भी जो आवश्यकता होगी उसके लिए पूरा प्रयास करता रहूंगा।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि इसके बाद अलीगंज स्थित संदीप सिंघल के आवास गए और हाल ही मे हुई उनकी माता जी के निधन पर परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की।