लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस के 11 मेधावी छात्रों को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा 44 लाख रूपये की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है, इसमें प्रत्येक छात्र को चार लाख रूपये मिलेंगे।स्कॉलरशिप अर्जित करने वाले मेधावी छात्रों में विराज सिंह, हसित राजपूत, जय मिश्रा, सौम्या देशमुख, आकर्ष श्रीवास्तव, अभिषेक गुप्ता, पलक यादव, श्रेया नाथ गौतम, तन्मय सिंह, अविराज दुग्गल एवं प्रखर सहाय शामिल हैं।
सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सीएमएस के इन मेधावी छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी हैं।यह जानकारी सीएमएस के जन-सम्पर्क अधिकारी श्री ऋषि खन्ना ने दी है। सीएमएस छात्रों को यह स्कॉलरशिप विज्ञान विषय में उच्च स्तरीय शिक्षा हेतु प्रदान की जायेगी। सीएमएस के मेधावी छात्रों ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों के अलावा विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है।
इस स्कॉलरशिप के अन्तर्गत प्रत्येक छात्र को पाँच वर्षों तक प्रतिवर्ष 80,000/- रूपये अर्थात कुल चार लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। इस प्रकार, सभी 11 छात्रों को कुल 44 लाख रूपयेे की स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी।सीएमएस कानपुर रोड कैम्पस के इन मेधावी छात्रों ने इस वर्ष की आईएससी (कक्षा-12) परीक्षा-2024 में अपने मेधात्व का अभूतपूर्व परचम लहराते हुए पूरे देश में ‘टॉप वन परसेन्ट’ मेरिट सूची में स्थान अर्जित किया है।