
लखनऊ। अब दिव्यांग खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय जूडो मैट्स पर अभ्यास कर सकेंगे। हजरतगंज स्थित हलवासिया कोर्ट में संचालित की जा रही इंडियन पैरा जूडो एकेडमी को अंतरराष्ट्रीय जूडो मैट्स की सौगात मिली। इंडियन ऑयल ने सीएसआर के तहत एकेडमी को यह जूडो मैट्स प्रदान किए।
इस अवसर पर इंडियन ऑयल कारपोरेशन के कार्यकारी निदेशक राजेश सिंह, इंडियन ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन के संस्थापक चेयरमैन अवनीश कुमार अवस्थी मौजूद रहे।इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड के महाप्रबंधक (ना.स-सीएसआर) अतुल कुमार और प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों का स्वागत किया।
इस मौके पर इंडियन पैरा जूडो एकेडमी और लखनऊ में जूडो प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बालक एवं बालिकाओं को बेल्ट सार्टिफिकेट भी वितरण किये गये।हाल ही में सम्पन्न हुए एशियन पैरा गेम्स में रजत एवं कांस्य पदक विजेता, कपिल परमार व कोकिला को भी पदक जीतने के लिए सम्मानित किया गया। अंत में अवनीश कुमार अवस्थी ने कार्यक्रम में शामिल सभी का धन्यवाद दिया।
- गाजा पर इजराइल का ताबड़तोड़ हमला, 32 लोग की मौत, मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे
- उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और लू की चेतावनी: बुंदेलखंड सबसे अधिक प्रभावित, सरकार ने किए शमन उपाय
- ट्रंप के टैरिफ से वैश्विक बाजारों में भारी गिरावट, सेंसेक्स 3,000 अंक गिरा, निफ्टी लुढ़का
- अयोध्या में श्रीराम नवमी की धूम, सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं
- प्रधानमंत्री मोदी की श्रीलंका यात्रा के दौरान 14 भारतीय मछुआरों की रिहाई, द्विपक्षीय संबंधों में मजबूती का संकेत