
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में एक ही गांव के सात लोगों की रहस्यमयी तरीके से मौत हो रही हैं। इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के पांच सदस्य समेत अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। लोगों की मौत से ग्रामीण भयभीत है।
बता दें कि रायबरेली जिले के पूरे दांडी गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत 7 लोगों की दो हफ्ते के अन्दर ही मौत होने से गांव में मातम पसर गया है। आपको बता दें कि जिन लोगों की मौत हुई है, उनकी उम्र 50 साल से 65 साल के बीच बताई जा रही है और मौतों का यह सिलसिला 8 मार्च से शुरू हुआ था लगातार हो रही मौत से पूरे गांव में दहशत फैल गई है।
इसके बाद रविवार को स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंच कर जांच की। बताया जा रहा है कि मरने वालों में पांच लोग बीमार थे, जिसकी वजह से उनकी मौत हुई है।
- पीएम मोदी को मिला मित्र विभूषण पुरस्कार, श्रीलंका के साथ रक्षा साझेदारी समझौते पर किये हस्ताक्षर
- पंचतत्व में विलीन हुए अभिनेता मनोज कुमार, बेटे कुणाल ने मुखाग्नि दी,बॉलीवुड ने नम आंखों से दी विदाई
- मंदिर परिसर में सीएम योगी ने की गोसेवा, गुड़ खिलाकर गऊ माता का लिया आशीर्वाद
- सुप्रीम कोर्ट ने 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रोक लगाने वाली जनहित याचिका को किया खारिज
- बिम्सटेक शिखर सम्मेलन : तनावपूर्ण संबंधों के बीच पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस की मुलाकात