
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अप्रैल को भाजपा उम्मीदवार अतुल गर्ग के लिए गाजियाबाद में रोड शो करेंगे। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 3 अप्रैल को घंटाघर रामलीला मैदान में नामांकन सभा को संबोधित करेंगे।
मेरठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा के बाद अब 6 अप्रैल को गाजियाबाद में उनका रोड शो होगा। प्रधानमंत्री भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग के लिए जनता से वोट की अपील करेंगे। आपको बता दें कि भाजपा का स्थापना दिवस भी 6 अप्रैल को है। महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री का रोड शो 6 अप्रैल को तय हो गया है।
फिलहाल गाजियाबाद में कितने घंटे रहेंगे, उनका रोड शो कितने बजे कहां से कहां तक होगा, इसका रूट चार्ट अभी फाइनल नहीं है। इसे लेकर पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है इससे पहले अतुल गर्ग तीन अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले घंटाघर रामलीला मैदान में नामांकन सभा आयोजित होगी।
इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सतपाल महाराज, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र शिशौदिया शामिल होंगे। तीन अप्रैल को सुबह दस बजे रामलीला मैदान घंटाघर में इन नेताओं का संबोधन होगा। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी कुछ कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन पत्र दाखिल कराने के लिए जिला मुख्यालय रवाना होंगे।
- पीएम मोदी को मिला मित्र विभूषण पुरस्कार, श्रीलंका के साथ रक्षा साझेदारी समझौते पर किये हस्ताक्षर
- पंचतत्व में विलीन हुए अभिनेता मनोज कुमार, बेटे कुणाल ने मुखाग्नि दी,बॉलीवुड ने नम आंखों से दी विदाई
- मंदिर परिसर में सीएम योगी ने की गोसेवा, गुड़ खिलाकर गऊ माता का लिया आशीर्वाद
- सुप्रीम कोर्ट ने 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रोक लगाने वाली जनहित याचिका को किया खारिज
- बिम्सटेक शिखर सम्मेलन : तनावपूर्ण संबंधों के बीच पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस की मुलाकात