प्रयागराज। थ्रिल जोन द्वारा प्रयागराज नगरनिगम के सहयोग से रविवार को आयोजित, मैराथन दौड़ को एक गंभीर खेल के रूप में स्थापित करने के मिशन वाला संगठन थ्रिल जोन ने प्रयागराज हाफ मैराथन 2024 का आयोजन किया। मैराथन में एक हजार से ज्यादा धावको ने दौड़ लगाई, मैराथन कार्यक्रम के मुख्य अथिति आई.जी. प्रयागराज ने सुबह 6 बजे अरैल घाट, प्रयागराज से धावको को हरी झंडी दिखाकर दौड़ रवाना किया।
प्रतिभागियों ने तीन श्रेणियों 21 किमी (हाफ – मैराथन), 10 किमी और 5 किमी श्रेणियां में दौड़ लगाई इसके अलावा 2 किमी की दौड़ थीं। थ्रिल जोन के सह-संस्थापक जीसी कुशवाह ने कहा, थ्रिल जोन एक संगठन है जो मैराथन और व्यापक प्रशिक्षण के माध्यम से दौड़ को एक गंभीर खेल के रूप में स्थापित करने की दिशा में काम कर रहा है। थ्रिल जोन में हम रनिंग कल्चर को बढ़ावा देने के लिए रनिंग बिरादरी को स्वस्थ जीवन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और संगठन ने अपने 100 से ज्यादा आयोजन पूरे किये हैं, थ्रिल जोन ने देश भर में मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर, अहमदाबाद, चंडीगढ़, गुड़गांव, लखनऊ, देहरादून, पुणे, पंजाब, बोधगया जैसे शहरों में फिटनेस को बढ़ावा देकर एक अमिट छाप छोड़ी है इसलिए यह पूरे भारत में काम करता है।
प्रयागराज हाफ मैराथन 2024 के आयोजक थ्रिल जोन, रेडियो पार्टनर – बिग एफएम एंव हेल्थ पार्टनर – इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन (एमए), रनिंग पार्टनर – प्रयागराज पेसर्स, नारायण स्वरुप हॉस्पिटल, प्रिंयका एकेडमी, पी पी डी इंटर कॉलेज, बोन्न, प्रेणा स्टूडियो है। प्रयागराज मैराथन के टॉप 10 विजेता महिला एंव पुरुषो को 51 हजार पुरुस्कार राशि दी गयी, इस इवेंट का फेस डॉ सुनीता गोडारा थी। तीन वर्गों में हाफ मैराथन का आयोजन हुआ, जिसमें 21 किमी. दौड़ में 16 से 71 वर्ष अधिक के पुरुष / महिलाये एंव 10 किमी समयबद्ध दौड़ में अंडर 18 से 51 वर्ष से अधिक पुरुष / महिलाओ ने हिस्सा लिया।
प्रयागराज हाफ मैराथन 2024 की 21 किलोमीटर दौड़ में टॉप 10 पुरुष विजेताओं में रिषभ गुप्ता, शशिकांत कुमार, सद्दाम हुसैन गद्दी, अख्तर, संतोष कुमार माथो, नागेश, यादव विजय, चन्द्राष पटेल, संदीप नयन सिंह, मोहम्मद यूनुस और टॉप 10 महिला विजेताओं में अंविता वर्मा, इन्द्राणी कुमारी, तनुजा कुमारी, एस.एल. सुमित्रा नादान, डॉ फरहा दीबा, मानसी सोनकर, मानवी प्रदीप, गीतिका वर्मा, वर्षा कुमार एंव प्रेणा शामिल है। कार्यक्रम में मैराथन के सभी प्रतिभागियों को पदक, भागीदारी प्रमाण पत्र एंव ट्राफी दी गयी।
मैराथन कार्यक्रम सफल आयोजन को देखते हुए मुख्य अतिथि आज प्रयागराज ने कहा स्वास्थ्य इंडिया एवं फिट इंडिया के लिए इस तरह के आयोजन होना बहुत जरूरी है और थ्रिल जोन द्वारा प्रयागराज में किये गये इस हाफ मैराथन आयोजन की जितनी सराहना की जाए कम है। इस मौके पर अरविन्द झा, आशार्फी लाल कुशवाहा, आरजे निवेश, रोशन लाल वत्स मौजूद थे।