नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाशिवरात्रि के मौके पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ”सभी देशवासियों को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।” उन्होंने आगे इच्छा व्यक्त की कि यह शुभ अवसर सभी के जीवन में नई ऊर्जा लाए और इस अमृतकाल के दौरान राष्ट्र के संकल्प को फिर से जीवंत करे। पीएम मोदी ने अपना ट्वीट “जय भोलेनाथ!” के उद्घोष के साथ समाप्त किया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने भी लोगों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट किया, “महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मैं भगवान महादेव से सभी की समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं। हर हर महादेव।”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस खास मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ट्वीट किया, “महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं! भगवान भोलेनाथ आप सभी को अच्छा स्वास्थ्य, खुशी और शांति प्रदान करें। जय भोलेनाथ!”
कांग्रेस अध्यक्ष खड़ग्ये ने भी दिया ये संदेश
महाशिवरात्रि के इस शुभ अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी देश की जनता को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, “महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान महादेव का आशीर्वाद आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए। यही मेरी कामना है।