
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। दोकटी थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे तेज रफ्तार पिकअप वाहन और जीप में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। जबकि, 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिसमें चार की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद उस्मान सहित वरिष्ठ अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए।

पुलिस के अनुसार, दोकटी क्षेत्र के सुघर छपरा मोड़ के पास मंगलवार तड़के लगभग ढाई-तीन बजे तेज रफ्तार पिकअप वाहन और जीप में टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। घायलों में से चार लोगों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी रेफर किया गया है। घटना में मारे गए लोगों की पहचान अमित कुमार गुप्ता (46), रणजीत शर्मा (32), यश गुप्ता (9), राज गुप्ता (11), राजेंद्र गुप्ता (50) और एक अज्ञात के रूप में हुई है। मृतकों में यश गुप्ता व राज गुप्ता सगे भाई थे।
एसपी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जीप में सवार लोग खेजुरी थाना क्षेत्र के मासूमपुर गांव में तिलक समारोह से लौट रहे थे। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
ALSO READ:
- अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के खिलाफ जमानती वारंट, जानें क्या था मामला
- यूपी कैबिनेट की बैठक में 13 प्रस्ताव पास,यूपी के प्रांतीय रक्षक दल के 34 हजार जवानों का बढ़ा भत्ता
- अभ्युदय पोर्टल के माध्यम से शुरू हो चुकी है ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
- रजत पाटीदार भाज्ञशाली है कि उसे एक ऐसी टीम मिली है जो सफलता के लिए भूखी है : सुनील गावस्कर
- 1.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74,421.65 अंक पर पहुंच सेंसेक्स