अखिलेश यादव को लगा बड़ा झटका, वोटिंग से पहले इस बड़े नेता ने दिया इस्तीफा

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान के बीच अखिलेश यादव को एक और बड़ा झटका लगा हैं।

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान के बीच अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक विधायक मनोज पांडे ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। सूत्रों का कहना है कि उन्होंने बीजेपी के लिए क्रॉस वोटिंग करने का वादा किया है। मनोज पांडे रायबरेली जिले के ऊंचाहार से विधायक हैं। उनकी दोपहर बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात संभव है। अखिलेश यादव ने विधानसभा में लगी उनकी नेम प्लेट हटवा दी है। 

मनोज पांडे का इस्तीफा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए एक बड़ा झटका है। इससे पहले सोमवार को अखिलेश यादव द्वारा बुलाई गई बैठक में मनोज पांडे समेत पार्टी के आठ विधायक शामिल नहीं हुए थे। सपा के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि पार्टी प्रमुख ने विधायकों को राज्यसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने के लिए एक बैठक बुलाई थी। लेकिन मनोज पांडे और सात अन्य विधायक- मुकेश वर्मा, महराजी प्रजापति, पूजा पाल, राकेश पांडे, विनोद चतुवेर्दी, राकेश प्रताप सिंह और अभय सिंह बैठक में शामिल नहीं हुए।

योगी सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि मनोज पांडे हमेशा से सनातन धर्म के समर्थक रहे हैं। जब विधानसभा अध्यक्ष ने सभी विधायकों को अयोध्या चलने का न्योता दिया था तो मनोज पांडेय चाहते थे कि सपा विधायक भी साथ चलें। लेकिन सपा ने ऐसा नहीं किया। मनोज पांडे पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्वास दिखा रहे हैं। वे अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर वोट दे रहे हैं। 

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए सुबह 9 बजे से मतदान जारी है। जिसमें भाजपा के आठ और समाजवादी पार्टी के तीन उम्मीदवार मैदान में हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक और अखिलेश यादव वोट डाल चुके हैं। सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने भाजपा के लिए क्रॉस वोटिंग की और ‘जय श्री राम’ का नारा लगाया।

Related Articles

Back to top button