
उत्तर प्रदेश के रामनगरी अयोध्या में बने दिव्य, भव्य राम मंदिर के दर्शन करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी कैबिनेट के साथ 11 फरवरी को जा सकते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले 1 फरवरी को दर्शन करने के लिए जाने वाले थे लेकिन मंदिर में भक्तों की भीड़ को देखते हुए इस धार्मिक यात्रा को कैंसिल करना पड़ा था।
वहीं अब सीएम योगी और उनकी कैबिनेट मंत्री 11 फरवरी को एक साथ अयोध्या जायेंगे और रामलला के दर्शन करेंगे। इस दौरान यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना समेत विभिन्न दलों के विधायक भी मौजूद रहेंगे।
अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्त ने जानकारी दी कि अब कैबिनेट और विधानसभा के ज्यादातर सदस्य 11 को दर्शन करने के लिए आएंगे। रामलला के दर्शन पूजन के बाद सभी विशिष्टजनों को अयोध्या में भोज भी दिया जाएगा।
ALSO READ:
- बीएसपी चीफ ने पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ को पार्टी में दी एंट्री
- बौद्ध और सिख श्रद्धालुओं के लिए ‘पंच तख्त यात्रा योजना’ जल्द चालू होगी : मुख्यमंत्री
- काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान की वीआरडी प्रयोगशाला को मिली एनएबीएल मान्यता
- UP कैबिनेट बैठक में 30 प्रस्ताव को मिली मंजूरी
- प्रधानमंत्री मोदी को ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ सम्मान से नवाजा गया