
उत्तर प्रदेश सरकार 5 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपना बजट पेश करेगी। यह बजट योगी सरकार का दूसरा पूर्ण बजट होगा। बजट सत्र 2 फरवरी से शुरू होकर 12 फरवरी तक चलेगा। विधानसभा की कार्यवाही शनिवार को भी जारी रहेगी। फिलहाल 10 फरवरी को विधानसभा में बजट को मंजूरी दी जाएगी।
बताया जा रहा है कि योगी सरकार-2.0 का दूसरा बजट खर्चों में कटौती और कमाई पर ज्यादा फोकस करेगा। इसी के साथ राजकोषीय घाटा और उधारी का बोझ कम होगा। इसके बावजूद राजकोषीय घाटे में भारी बढ़ोतरी की आशंका है। वित्त वर्ष 23-24 में राजकोषीय घाटा 174 फीसदी रहने का अनुमान है, जो नए वित्त वर्ष 24-25 में बढ़कर 186 फीसदी हो सकता है।
राज्य के बजट में आय-व्यय का संतुलन सुधारने के प्रयास किये जायेंगे। आगामी वित्तीय वर्ष में राज्य का अपना कर राजस्व 10.8 प्रतिशत जबकि गैर कर राजस्व 0.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है। बचत पर जोर देते हुए कहा कि चालू वित्तीय वर्ष की तुलना में आने वाले वित्तीय वर्ष में राजस्व बचत अधिक होगी। इसके 2.8 फीसदी से बढ़कर 3 फीसदी होने का भी अनुमान है। राजकोषीय घाटा कम करने का लक्ष्य रखा गया है। इसे घटाकर 3.24 फीसदी पर लाने पर जोर रहेगा।
ALSO READ:
- पीएम मोदी को मिला मित्र विभूषण पुरस्कार, श्रीलंका के साथ रक्षा साझेदारी समझौते पर किये हस्ताक्षर
- पंचतत्व में विलीन हुए अभिनेता मनोज कुमार, बेटे कुणाल ने मुखाग्नि दी,बॉलीवुड ने नम आंखों से दी विदाई
- मंदिर परिसर में सीएम योगी ने की गोसेवा, गुड़ खिलाकर गऊ माता का लिया आशीर्वाद
- सुप्रीम कोर्ट ने 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रोक लगाने वाली जनहित याचिका को किया खारिज
- बिम्सटेक शिखर सम्मेलन : तनावपूर्ण संबंधों के बीच पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस की मुलाकात