देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को लखनऊ में हनुमान सेतु मंदिर में जाकर मंदिर की सफाई व स्वच्छता का कार्य किया। सबसे पहले राजनाथ सिंह सुबह करीब 10 बजे मंदिर पहुंचे। उन्होंने झाड़ू से फर्श साफ किया, फर्श पर गिरे फूल उठाए और मंदिर के आसपास की सफाई की इसके बाद मंदिर में पूजा भी की। इस दौरान उन्होंने स्वच्छ तीर्थ अभियान के अन्तर्गत श्रमदान किया।
इस मौके पर रक्षामंत्री का कहना था कि उन्होने प्रभु श्रीराम के अनन्य सेवक, हनुमानजी की सेवा करने का सौभाग्य मिला। राजनाथ सिंह ने एक चौपाई साझा करते हुए कहा, “हनुमान तेहि परसा कर पुनि कीन्ह प्रनाम, राम काजु कीन्हें बिनु मोहि कहां बिश्राम।”आपको बता दें कि इससे पहले भी रक्षामंत्री कई बार सफाई अभियानों में हिस्सा ले चुके हैं। उन्होंने दिल्ली और अन्य शहरों में भी स्वच्छता अभियानों का नेतृत्व किया है।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्त देशवासियों से आह्वान किया है कि सभी लोग अपने आस पास के मंदिरों में स्वच्छता के लिए श्रमदान करें। इसी के अंतर्गत भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को राजधानी दिल्ली के गुरू संत रविदास के ऐतिहासिक मंदिर में झाड़ू लगाकर और सफाई कर पार्टी के ‘स्वच्छ तीर्थ स्वच्छता अभियान’ में शामिल हुए थे।
‘स्वच्छ तीर्थ स्वच्छता अभियान’ के तहत मंदिर में सफाई करने के बाद नड्डा ने कहा था कि पीएम मोदी के आह्वान पर पार्टी ने तय किया है कि मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी से शुरू कर 22 जनवरी तक पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता हरेक तीर्थस्थल और मंदिर के सफाई अभियान में शामिल होंगे और वहां भजन-कीर्तन भी करेंगे।
आपको बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के मुताबिक भाजपा ने देशभर में 14 जनवरी से 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलाने की योजना बनाई है।
और पढ़े :
- पिछले जन्म की सेवा का अद्भुत फल: एक आध्यात्मिक दृष्टिकोण
- UP By Election Result : सपा को सीसामऊ व करहल में मिली जीत, बाकी सीटों पर भाजपा का कब्जा
- अभिलाषा ही मनुष्य के दुखों का कारण
- कलियुग जीवन में सेवा सत्संग है मुक्ति का मार्ग
- अभय जैन एवं सारिका के वेडिंग एनिर्वसरी पर मेडिकल कॉलेज में भोजन प्रसाद की सेवा