UP उपचुनाव : 9 सीट पर मतदान जारी,1 बजे तक 31.21 प्रतिशत हुआ मतदान, देखें लिस्ट

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट के लिये उपचुनाव के तहत मतदान बुधवार सुबह सात बजे शुरू हो गया। मतदान शाम पांच बजे तक होगा। निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश की मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर (अनुसूचित जाति के लिये सुरक्षित), करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां सीट के उपचुनाव के लिये मतदान शुरू हो गया है, जो शाम पांच बजे तक चलेगा। वोट शांतिपूर्ण तरीके डाले जा रहे हैं और कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। निर्वाचन आयोग ने दोपहर 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी कर दिया है। बता दें कि दोपहर एक बजे तक सबसे ज्यादा कुंदरकी और सबसे कम गाजियाबाद में मतदान पड़ा है .

9 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रतिशत
मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर 36.77 फीसदी मतदान
मिर्जापुर की मझवां सीट पर 31.68 प्रतिशत वोटिंग
अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर 28.80 प्रतिशत वोटिंग
प्रयागराज की फूलपुर सीट पर 26.67 फीसदी मतदान
मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर 41.01 प्रतिशत मतदान
मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर 32.29 फीसदी वोटिंग
अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट पर 36.54 प्रतिशत मतदान
गाजियाबाद सीट पर 20.92 फीसदी मतदान
कानपुर की सीसामऊ सीट पर 28.50 फीसदी मतदान

9 सीटों पर सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत
मीरापुर सीट पर 26.18 प्रतिशत
मझवा सीट पर 20.41 प्रतिशत
खैर सीट पर 19.18 प्रतिशत
फूलपुर सीट पर 17.68%
कुंदरकी सीट पर 28.4%
करहल सीट पर 20.71 प्रतिशत
कटेहरी सीट पर 24.28 प्रतिशत
गाजियाबाद सीट पर 12.87 प्रतिशत
सीसामऊ सीट पर 15.91% मतदान

सुबह 9 बजे तक मतदान का प्रतिशत
गाजियाबाद (5.36 प्रतिशत)
कटेहरी (11.48 प्रतिशत)
खैर (9.03 प्रतिशत)
कुंदरकी (13.59 प्रतिशत)
करहल (9.67 प्रतिशत)
मझवां (10.55 प्रतिशत)
मीरापुर (13.01 प्रतिशत)
फूलपुर (8.83 प्रतिशत)
सीसामऊ (5.73 प्रतिशत)


उपचुनाव के लिये कुल 1917 मतदान केन्द्र और 3718 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। उपचुनाव में 18.46 लाख से अधिक पुरुष और 15.88 लाख से अधिक महिलाएं अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगी। उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

Related Articles

Back to top button