हलाल सर्टिफिकेशन पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने हलाल सर्टिफिकेशन पर बड़ा एक्शन लिया है। बताया जा रहा है कि हलाल सर्टिफिकेशन से जुड़े उत्पादों पर बैन लग सकता है।

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने हलाल सर्टिफिकेशन पर रुख सख्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि हलाल सर्टिफिकेशन से जुड़े उत्पादों पर बैन लग सकता है। हलाल सर्टिफिकेट देने वाली कंपनियों पर एफआईआर दर्ज हुई है। सीएम इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को बड़ा एक्शन लेने के लिए कहा है, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हलाल सर्टिफिकेशन से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि हलाल सर्टिफिकेशन का इस्तेमाल किसी भी तरह से धार्मिक भेदभाव के लिए न किया जाए।
आपको बता दें कि कुछ कंपनियों ने हलाल सर्टिफिकेशन के नाम पर धंधा चला रखा था, डेयरी, कपड़ा, चीनी, नमकीन, मसाले, और साबुन को भी हलाल सर्टिफाइड कर रहे थे इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है जिससे अब कड़ी कार्रवाई देखी जा सकती है।
आपको बता दें कि हलाल सर्टिफिकेशन देकर उत्पाद बेचने वाली कंपनियों पर लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि हलाल सर्टिफिकेशन पर प्रतिबंध कब और कैसे लगाया जाएगा, सरकार ने अभी तक इस पर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है।